मार्केट में अफरा-तफरी मची हुई है। वहीं घर में इस्तेमाल होने वाली चीजें बनाने वाली दिग्गज कंपनी ज्योति लैब्स (Jyothy Labs) के शेयर नई ऊंचाई पर पहुंच रहे। आज 22 दिसंबर को कारोबार के दौरान बीएसई पर इंट्रा-डे में इसके शेयर 218 रुपये के भाव (Jyothy Labs Share Price) पर पहुंच गए जो चार साल का रिकॉर्ड ऊंचा स्तर है। इससे पहले ज्योति लैब्स के शेयर 29 जून 2018 को 249 की रिकॉर्ड हाई पर था। दूसरी तरफ इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) आधे फीसदी से अधिक गिरावट के साथ 60,637.24 पर फिसल गया। ज्योति लैब्स के शेयर इस साल करीब 50 फीसदी मजबूत हो चुके हैं।