Get App

साबुन बनाने वाली कंपनी के शेयरों में जमकर खरीदारी, गिरते बाजार में भी शेयर पहुंचे चार साल के हाई पर

मार्केट में अफरा-तफरी मची हुई है। वहीं घर में इस्तेमाल होने वाली चीजें बनाने वाली दिग्गज कंपनी ज्योति लैब्स (Jyothy Labs) के शेयर नई ऊंचाई पर पहुंच रहे। आज कारोबार के दौरान बीएसई पर इंट्रा-डे में इसके शेयर 218 रुपये के भाव (Jyothy Labs Share Price) पर पहुंच गए जो चार साल का रिकॉर्ड ऊंचा स्तर है

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Dec 22, 2022 पर 2:27 PM
साबुन बनाने वाली कंपनी के शेयरों में जमकर खरीदारी, गिरते बाजार में भी शेयर पहुंचे चार साल के हाई पर
Jyothy Labs के शेयर इस साल करीब 50 फीसदी मजबूत हो चुके हैं।

मार्केट में अफरा-तफरी मची हुई है। वहीं घर में इस्तेमाल होने वाली चीजें बनाने वाली दिग्गज कंपनी ज्योति लैब्स (Jyothy Labs) के शेयर नई ऊंचाई पर पहुंच रहे। आज 22 दिसंबर को कारोबार के दौरान बीएसई पर इंट्रा-डे में इसके शेयर 218 रुपये के भाव (Jyothy Labs Share Price) पर पहुंच गए जो चार साल का रिकॉर्ड ऊंचा स्तर है। इससे पहले ज्योति लैब्स के शेयर 29 जून 2018 को 249 की रिकॉर्ड हाई पर था। दूसरी तरफ इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) आधे फीसदी से अधिक गिरावट के साथ 60,637.24 पर फिसल गया। ज्योति लैब्स के शेयर इस साल करीब 50 फीसदी मजबूत हो चुके हैं।

Jyothy Labs के शेयरों में क्यों खरीदारी का रुझान

चुनौतीपूर्ण आर्थिक परिस्थितियों में भी सितंबर 2022 तिमाही में कंपनी का कारोबार शानदार रहा। इसका रेवेन्यू सालाना आधार पर जुलाई-सितंबर 2022 में 12.6 फीसदी बढ़ा और इसे 659 करोड़ रुपये का कंसालिडेटेड रेवेन्यू हासिल हुआ। कंपनी के मुनाफे में तो जबरदस्त तेजी रही और यह सालाना आधार पर 48.6 फीसदी बढ़कर 65.4 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें