Get App

LIC ने इस साल बरकरार रखी है अपनी बाजार हिस्सेदारी, चार्ट की मदद से जानिए इंडस्ट्री का हाल

एलआईसी की सबसे मजबूत स्थिति ग्रुप इंश्योरेंस में है। इस मार्केट में उसकी बाजार हिस्सेदारी 60 फीसदी से ज्यादा है।

MoneyControl Newsअपडेटेड Aug 10, 2022 पर 11:41 AM
LIC ने इस साल बरकरार रखी है अपनी बाजार हिस्सेदारी, चार्ट की मदद से जानिए इंडस्ट्री का हाल
जीवन बीमा कंपनियों के लिए रिटेल सबसे फायदेमंद बिजनेस सेगमेंट है। इसमें मार्जिन ज्यादा है।

LIC Shares Price: पिछले कुछ सालो में Life Insurance Corporation (LIC) की बाजार हिस्सेदारी में कमी आई है। इसकी वजह यह है कि प्राइवेट लाइफ इंश्योरेंस कंपनियां भी अपनी बाजार हिस्सेदारी बढ़ाने की पूरी कोशिश कर रही हैं। इसके बावजूद LIC ने लाइफ इंश्योरेंस मार्केट में अपनी बादशाहत कायम रखी है।

इस फाइनेंशियल ईयर (2022-23) में एलआईसी ने अपनी बाजार हिस्सेदारी को बरकरार रखा है। रिटेल सेगमेंट में अप्रैल से एलआईसी की हिस्सेदारी स्थिर बनी हुई है। जुलाई में एनुलाइज्ड प्रीमियम इक्विवैलेंट (APE) के लिहाज से रिटेल में LIC की हिस्सेदारी 37 फीसदी थी। हालांकि, यह कुछ साल पहले 50 फीसदी से ज्यादा थी। इसके बावजूद एलआईसी ने एक साल से ज्यादा समय से मार्केट शेयर करीब 40 फीसदी बनाए रखने में कामयाब रही है।

यह भी पढ़ें : EPFO : क्या आप जानते हैं आपके PF का कितना पैसा शेयरों में इनवेस्ट होता है?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें