Get App

L&T Share Price: करोड़ों के कई ऑर्डर मिले तो चमके शेयर, ब्रोकरेज ने बढ़ा दिया टारगेट प्राइस

L&T Share Price: लार्सन एंड टूब्रो (Larsen & Toubro) को करोड़ों रुपये के कई ऑर्डर मिले हैं। इसके चलते एलएंडटी के शेयर बल्लियों उछलने लगे और करीब तीन फीसदी चढ़ गए। ब्रोकरेज फर्म सीएलएसए इसे लेकर इतना पॉजिटिव है कि इसने इसकी खरीदारी की रेटिंग तो बरकरार रखा है और टारगेट प्राइस भी बढ़ा दिया है। चेक करें कि इसे कौन-कौन से ऑर्डर मिले हैं और नया टारगेट क्या है

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Oct 05, 2023 पर 4:36 PM
L&T Share Price: करोड़ों के कई ऑर्डर मिले तो चमके शेयर, ब्रोकरेज ने बढ़ा दिया टारगेट प्राइस
विदेशी ब्रोकिंग फर्म CLSA ने L&T की खरीदारी की रेटिंग को बरकरार रखा है लेकिन टारगेट प्राइस बढ़ाकर 3,600 रुपये कर दिया है।

L&T Share Price: लार्सन एंड टूब्रो (Larsen & Toubro) को करोड़ों रुपये के कई ऑर्डर मिले हैं। इसके चलते एलएंडटी के शेयर बल्लियों उछलने लगे और करीब तीन फीसदी चढ़ गए। ब्रोकरेज फर्म सीएलएसए इसे लेकर इतना पॉजिटिव है कि इसने इसकी खरीदारी की रेटिंग तो बरकरार रखा है और टारगेट प्राइस भी बढ़ा दिया है। इसके शेयरों के आज के चाल की बात करें तो दिन के आखिरी में यह 2.35 फीसदी की बढ़त के साथ 3097.35 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। इंट्रा-डे में यह 2.90 फीसदी उछलकर 3114.00 रुपये तक पहुंच गया था।

L&T को कैसा ऑर्डर मिला है

एलएंडटी के बिल्डिंग्स और फैक्ट्रीज के कारोबार को 2500-5000 करोड़ रुपये के ऑर्डर मिले हैं। इसे बंगलुरू में एक रेजिडेंशियल टाउनशिप बनाना है। इसमें यह 19 टॉवर्स में 3627 अपार्टमेंट बनाएगी जिसमें 3 बेसमेंट्स, ग्राउंड और 23-31 फ्लोर, 88 विला और क्लब हाउस, स्विमिंग पूल्स इत्यादि का मॉडल अपनाया जाएगा। यह करीब 97 लाख वर्ग फुट में फैला होगा। इसके अलावा कंपनी को हैदराबाद में कॉमर्शियल टावर बनाने का भी ऑर्डर मिला है। इसमें 42 लाख वर्ग फुट में यह दो बिल्डिंग बनाएगी। इसमें एक बिल्डिंग में 2 बेसमेंट्स, ग्राउंड और 15 फ्लोर होंगे और दूसरे में 3 बेसमेंट्स, लोअर ग्राउंड, अपर ग्राउंड, 14 फ्लोर होंगे।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें