L&T Share Price: लार्सन एंड टूब्रो (Larsen & Toubro) को करोड़ों रुपये के कई ऑर्डर मिले हैं। इसके चलते एलएंडटी के शेयर बल्लियों उछलने लगे और करीब तीन फीसदी चढ़ गए। ब्रोकरेज फर्म सीएलएसए इसे लेकर इतना पॉजिटिव है कि इसने इसकी खरीदारी की रेटिंग तो बरकरार रखा है और टारगेट प्राइस भी बढ़ा दिया है। इसके शेयरों के आज के चाल की बात करें तो दिन के आखिरी में यह 2.35 फीसदी की बढ़त के साथ 3097.35 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। इंट्रा-डे में यह 2.90 फीसदी उछलकर 3114.00 रुपये तक पहुंच गया था।