Get App

Mamaearth IPO Listing: फ्लैट एंट्री ने किया निराश, आईपीओ को मिला था मिला-जुला रिस्पांस

Mamaearth IPO Listing: मामाअर्थ (Mamaearth), द डर्मा (the Darma) और बीब्लंट (BBlunt) जैसे नामी-गिरामी ब्रांड की पैरेंट कंपनी होनासा कंज्यूमर (Honasa Consumer) के शेयरों की आज घरेलू मार्केट में एंट्री हुई। यह आईपीओ नए शेयरों और ऑफर फॉर सेल का था। हालांकि निवेशकों का रुझान पहले दो दिन ठंडा ही रहा है और आखिरी दिन ही भर पाया। चेक करें आईपीओ के पैसे कैसे खर्च होंगे?

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Nov 07, 2023 पर 3:47 PM
Mamaearth IPO Listing: फ्लैट एंट्री ने किया निराश, आईपीओ को मिला था मिला-जुला रिस्पांस
Honasa Consumer IPO Listing: शार्क टैंक (Shark Tank) फेम पति-पत्नी वरुण और गजल अलघ ने वर्ष 2016 में होनासा कंज्यूमर की शुरुआत की थी। आज इसके शेयरों की मार्केट में एंट्री भी हो गई।

Mamaearth IPO Listing: मामाअर्थ (Mamaearth), द डर्मा (The Darma) और बीब्लंट (BBlunt) जैसे नामी-गिरामी ब्रांड की पैरेंट कंपनी होनासा कंज्यूमर (Honasa Consumer) के शेयरों की आज  घरेलू मार्केट में एंट्री हुई। इसके आईपीओ को पहले दो दिन खास रिस्पांस नहीं मिल पाया था और आखिरी यानी तीसरे दिन ही जाकर पूरा भर पाया। ओवरऑल यह 7 गुना से अधिक भरा था। आईपीओ के तहत 324 रुपये के भाव पर शेयर जारी हुए हैं। आज BSE पर इसकी 324 रुपये के भाव पर एंट्री हुई है यानी कि आईपीओ निवेशकों को कोई लिस्टिंग गेन (Mamaearth Listing Gain) नहीं मिला। लिस्टिंग के बाद तेजी दिखी। दिन के आखिरी में यह 337.15 रुपये (Mamaearth Share Price) पर बंद हुआ है यानी कि पहले दिन आईपीओ निवेशक 4 फीसदी मुनाफे में हैं। एंप्लॉयीज और मुनाफे में हैं क्योंकि उन्हें हर शेयर 30 रुपये के डिस्काउंट पर मिला है।

Mamaearth IPO को कैसा मिला था रिस्पांस

होनासा कंज्यूमर का 1701 करोड़ रुपये का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 31 अक्टूबर-2 नवंबर के बीच खुला था। इस आईपीओ को निवेशकों का मिला-जुला रिस्पांस मिला था और आखिरी दिन ही पूरा भर पाया था। ओवरऑल यह आईपीओ 7.61 गुना सब्सक्राइब हुआ था। इसमें क्वालिफाईड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) का हिस्सा 11.50 गुना, नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (NII) का हिस्सा 4.02 गुना और खुदरा निवेशकों का हिस्सा 1.35 गुना भरा था। एंप्लॉयीज के लिए आरक्षित हिस्से को 4.88 गुना बोली मिली थी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें