Stock markets: भारतीय बेंचमार्क इंडेक्स 1 अप्रैल को लगातार दूसरे कारोबारी सत्र में गिरावट के साथ बंद हुए और निफ्टी 23200 से नीचे चला गया। कारोबारी सत्र के अंत में सेंसेक्स 1,390.41 अंक या 1.80 फीसदी की गिरावट के साथ 76,024.51 पर और निफ्टी 353.65 अंक या 1.50 फीसदी की गिरावट के साथ 23,165.70 पर बंद हुआ। आज लगभग 2651 शेयरों में तेजी आई, 1230 शेयरों में गिरावट आई और 144 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ।
