Mazagon Dock Share Price: वारशिप और सबमरीन बनाने वाली मझगांव डॉक के शेयरों में आज जमकर खरीदारी का माहौल दिखा। इसके शेयरों में खरीदारी का यह रुझान कंपनी के एक ऐलान के चलते हुए जिसमें कंपनी ने आज कहा कि 22 अक्टूबर को बोर्ड की जो बैठक होगी, उसमें स्टॉक स्प्लिट और अंतरिम डिविडेंड पर फैसला लिया जाएगा। रिकॉर्ड डेट भी फिक्स हो चुका है। इसके चलते शेयर रॉकेट बन गए। मझगांव डॉक के शेयर आज 6.86 फीसदी की बढ़त के साथ BSE पर 4531.30 रुपये के भाव पर बंद हुए हैं। इंट्रा-डे में यह 9.73 फीसदी उछलकर 4653.05 रुपये के भाव तक पहुंच गया था।