Get App

Mazagon Dock Share Price: मझगांव के शेयरों में 9% का तगड़ा उछाल, इस ऐलान से बन गया रॉकेट

Mazagon Dock Share Price: वारशिप और सबमरीन बनाने वाली मझगांव डॉक के शेयरों में आज जमकर खरीदारी का माहौल दिखा। इसके शेयरों में खरीदारी का यह रुझान कंपनी के एक ऐलान के चलते आया जिसके चलते शेयर रॉकेट बन गए। इससे पहले लगातार दो दिन तक इसके शेयर टूट रहे थे। जानिए क्या ऐलान किया है कंपनी है और कंपनी की कारोबारी सेहत कैसी है?

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Oct 18, 2024 पर 4:04 PM
Mazagon Dock Share Price: मझगांव के शेयरों में 9% का तगड़ा उछाल, इस ऐलान से बन गया रॉकेट
Mazagon Dock के 22 अक्टूबर को बोर्ड की बैठक में स्टॉक स्प्लिट और अंतरिम डिविडेंड पर फैसला लिया जाएगा।

Mazagon Dock Share Price: वारशिप और सबमरीन बनाने वाली मझगांव डॉक के शेयरों में आज जमकर खरीदारी का माहौल दिखा। इसके शेयरों में खरीदारी का यह रुझान कंपनी के एक ऐलान के चलते हुए जिसमें कंपनी ने आज कहा कि 22 अक्टूबर को बोर्ड की जो बैठक होगी, उसमें स्टॉक स्प्लिट और अंतरिम डिविडेंड पर फैसला लिया जाएगा। रिकॉर्ड डेट भी फिक्स हो चुका है। इसके चलते शेयर रॉकेट बन गए। मझगांव डॉक के शेयर आज 6.86 फीसदी की बढ़त के साथ BSE पर 4531.30 रुपये के भाव पर बंद हुए हैं। इंट्रा-डे में यह 9.73 फीसदी उछलकर 4653.05 रुपये के भाव तक पहुंच गया था।

Mazagon Dock के स्टॉक स्प्लिट और बोनस की क्या है रिकॉर्ड डेट

मझगांव डॉक के बोर्ड की 22 अक्टूबर को बैठक होनी है। इसमें स्टॉक स्प्लिट और अंतरिम डिविडेंड से जुड़े प्रस्ताव पर विचार किया जाएगा। कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में जो जानकारी दी है, उसके मुताबिक अंतरिम डिविडेंड को अगर बोर्ड की मंजूरी मिलती है तो इसके लिए रिकॉर्ड डेट 30 अक्टूबर 2024 होगा। स्टॉक स्प्लिट की बात करें तो पहली बार मझगांव डॉक ऐसा करने जा रही है। अभी इसके शेयरों की फेस वैल्यू 10 रुपये है।

कैसी है कारोबारी सेहत

सब समाचार

+ और भी पढ़ें