एसेट मैनेजमेंट कंपनियों (AMCs) को रजिस्ट्रार और ट्रांसफर एजेंट सेवाएं मुहैया कराने वाली दिग्गज कंपनी कंप्यूटर ऐज मैनेजमेंट सर्विसेज (CAMS) निवेशकों को तगड़ा डिविडेंड देने वाली है। फाइनेंशियल सर्विज मुहैया कराने वाली दिग्गज कंपनी सीएएमएस ने सितंबर 2022 तिमाही के नतीजे घोषित कर दिए हैं और कंपनी ने शेयरहोल्डर्स को 8.50 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से अंतरिम डिविडेंड देने का ऐलान किया है।