Get App

लॉर्जकैप की तुलना में मिडकैप आईटी शेयर आगे दिखाएंगे तेजी, इन सेक्टर और स्टॉक्स में आगे दिखेगा दम: नवीन कुलकर्णी

नवीन कुलकर्णी ने कहा कि आईटी सेक्टर की बड़ी कंपनियों के लिए मैक्रो चैलेंज आगे भी जारी रहेगी। इसमें री-रेटिंग आगे भी बरकरार रह सकता है। हालांकि लॉर्जकैप आईटी कंपनियों की तुलना में मिडकैप आईटी शेयरों में आगे तेजी दिख सकती है

MoneyControl Newsअपडेटेड Apr 29, 2023 पर 9:18 AM
लॉर्जकैप की तुलना में मिडकैप आईटी शेयर आगे दिखाएंगे तेजी, इन सेक्टर और स्टॉक्स में आगे दिखेगा दम: नवीन कुलकर्णी
नवीन कुलकर्णी ने इस बातचीत में आगे कहा कि एफएमसीजी और कंज्मशन स्पेस के लिए वित्त वर्ष 2024 अच्छा रहेगा।

बाजार की चाल और आगे की दिशा पर बात करते हुए एक्सिस सिक्योरिटीज के नवीन कुलकर्णी ने कहा कि आईटी सेक्टर की बड़ी कंपनियों के लिए मैक्रो चैलेंज आगे भी जारी रहेगी। इसमें री-रेटिंग आगे भी बरकरार रह सकता है। हालांकि लॉर्जकैप आईटी कंपनियों की तुलना में मिडकैप आईटी शेयरों में आगे तेजी दिख सकती है। नवीन कुलकर्णी ने आगे कहा कि बैंकिंग सेक्टर की रैली पिछले साल अच्छी थी लेकिन एनबीएफसी स्पेस बैंकिंग सेक्टर से ज्यादा बेहतर परफॉर्मेस दिखा सकता है।

अच्छी क्वालिटी वाले केमिकल स्टॉक पर रखें नजर

केमिकल सेक्टर पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि यह बहुत ही वाइल्ड स्पेस है और यहां सभी कंपनियों की अपनी खुद की स्पेशियलिटी होती है और उनकी कहानी भी एक-दूसरे से काफी अलग है। लिहाजा मेरी निवेशकों को सलाह होगी कि वह अच्छी क्वालिटी वाले केमिकल स्टॉक पर नजर बनाए रखें। मौजूदा स्तर से केमिकल सेक्टर में अच्छी तेजी की संभावना नजर आ रही है।

फार्मा सेक्टर पर ल्यूपिन, सन फार्मा है पसंद

सब समाचार

+ और भी पढ़ें