बाजार की चाल और आगे की दिशा पर बात करते हुए एक्सिस सिक्योरिटीज के नवीन कुलकर्णी ने कहा कि आईटी सेक्टर की बड़ी कंपनियों के लिए मैक्रो चैलेंज आगे भी जारी रहेगी। इसमें री-रेटिंग आगे भी बरकरार रह सकता है। हालांकि लॉर्जकैप आईटी कंपनियों की तुलना में मिडकैप आईटी शेयरों में आगे तेजी दिख सकती है। नवीन कुलकर्णी ने आगे कहा कि बैंकिंग सेक्टर की रैली पिछले साल अच्छी थी लेकिन एनबीएफसी स्पेस बैंकिंग सेक्टर से ज्यादा बेहतर परफॉर्मेस दिखा सकता है।