Get App

अदाणी के इन दो शेयरों में भारी निकासी का दबाव, MSCI के इंडेक्स में आज होगा बड़ा बदलाव, इन स्टॉक्स को मिलेगा फायदा

आज मॉर्गन स्टैनले कैपिटल इंटरनेशनल के ग्लोबल इंडेक्स में बड़ा बदलाव होने वाला है। इसमें कुछ स्टॉक्स को इंडेक्स के भीतर शामिल किया जा सकता है जिससे इसमें भारी निवेश आएगा तो कुछ स्टॉक्स को बाहर निकाला जा सकता है जिससे इनमें भारी निकासी हो सकती है। अदाणी के दो शेयरों इंडेक्स से बाहर निकल सकते हैं। वहीं दूसरी तरफ कुछ स्टॉक्स के वेटेज में बदलाव हो सकता है

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड May 31, 2023 पर 11:56 AM
अदाणी के इन दो शेयरों में भारी निकासी का दबाव, MSCI के इंडेक्स में आज होगा बड़ा बदलाव, इन स्टॉक्स को मिलेगा फायदा
MSCI के ग्लोबल स्टैंडर्ड इंडेक्स से सिर्फ शेयरों को अंदर-बाहर नहीं किया जाएगा, बल्कि कुछ शेयरों के वेटेज में भी बदलाव होगा।

आज मॉर्गन स्टैनले कैपिटल इंटरनेशनल के ग्लोबल इंडेक्स में बड़ा बदलाव होने वाला है। ब्रोकरेज फर्म नुवामा रिसर्च के मुताबिक MSCI Global Standard Index में कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank) का वेटेज लगभग दोगुना बढ़ सकता है। अभी इस इंडेक्स में कोटक बैंक का वेटेज 1.38 फीसदी है जो बढ़कर 2.68 फीसदी पर पहुंच सकता है। वेटेज बढ़ने पर इस बैंक में 80 करोड़ डॉलर का निवेश आ सकता है। हालांकि अदामी ग्रुप के दो स्टॉक्स समेत कुछ और शेयरों को तगड़ा झटका लगने वाला है। नुवामा की रिपोर्ट के मुताबिक इनवेस्टमेंट रिसर्च फर्म MSCI के ग्लोबल स्टैंडर्ड इंडेक्स से अदाणी ट्रांसमिशन (Adani Transmission), अदाणी टोटल गैस (Adani Total Gas) और इंडस टॉवर्स (Indus Towers) बाहर होंगे।

वहीं दूसरी तरफ मैक्स हेल्थकेयर इंस्टीट्यूट (Max Healthcare Institute), हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (Hindustan Aeronautics Limited-HAL) और सोना बीएलडब्ल्यू प्रेसिशन फॉर्जिंग्स (Sona BLW Precision Forgings) को इस इंडेक्स में शामिल किया जाएगा।

Hindenburg Effect: विदेशी निवेश को लेकर SEBI सख्त, ये नियम लाने की है तैयारी

इंडेक्स में अंदर-बाहर होने पर क्या होगा असर

सब समाचार

+ और भी पढ़ें