Multibagger Stock: ब्रोकरेज फर्मों ने सबसे अधिक भरोसा ब्रिटानिया (Britannia) पर दिखाया। नवंबर की ब्रोकरेज रिपोर्ट्स के मुताबिक एनालिस्ट्स ने सबसे अधिक ब्रिटानिया को अपग्रेड किया। इसका असर शेयरों पर भी दिख रहा है और यह रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया। आज 6 दिसंबर को ब्रिटानिया के शेयर 4,451.45 रुपये (Britannia Share Price) पर पहुंच गए जो इसका रिकॉर्ड ऊंचा स्तर है। एनालिस्ट्स ने इसकी रेटिंग को सितंबर 2022 तिमाही के नतीजे के आधार पर अपग्रेड किया और 27 एनालिस्ट्स ने इसे बॉय कॉल दी, 12 ने होल्ड, 3 ने सेल कॉल। सितंबर में कंपनी की बाजार हिस्सेदारी 15 साल के हाई लेवल पर पहुंच गई। वाडिया ग्रुप की बिस्किट बनाने वाली कंपनी ब्रिटानिया ने लांग टर्म में निवेशकों को महज साढ़े तीस हजार रुपये के निवेश पर ही करोड़पति बना दिया है।