Multibagger Stock: केमिकल इंडस्ट्री की दिग्गज कंपनी दीपक नाइट्राइट (Deepak Nitrite) के शेयर कुछ समय पहले बड़ी तेजी से ऊपर भाग रहे थे लेकिन फिर इसकी तेजी पर ब्रेक लग गया। पिछले पांच दिनों में यह करीब नौ फीसदी टूट चुका है। शुक्रवार को यह करीब दो फीसदी की तेजी के साथ 2119 रुपये के भाव (Deepak Nitrite Share Price) पर बंद हुआ। हालांकि घरेलू ब्रोकरेज फर्म एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने इसमें निवेश के लिए 1665 रुपये का टारगेट फिक्स किया है जो मौजूदा भाव से 21 फीसदी डाउनसाइड है। इसका मार्केट कैप 28901.69 करोड़ रुपये है।