Get App

Multibagger Stock: 13500 रुपये के निवेश पर बनाया करोड़पति, अब एक्सपर्ट्स ने दी बेचने की सलाह, चेक करें अपना पोर्टफोलियो

Multibagger Stock: केमिकल इंडस्ट्री की दिग्गज कंपनी दीपक नाइट्राइट (Deepak Nitrite) के शेयर कुछ समय पहले बड़ी तेजी से ऊपर भाग रहे थे लेकिन फिर इसकी तेजी पर ब्रेक लग गया।

Jeevan Deep Vishawakarmaअपडेटेड Nov 12, 2022 पर 11:29 PM
Multibagger Stock: 13500 रुपये के निवेश पर बनाया करोड़पति, अब एक्सपर्ट्स ने दी बेचने की सलाह, चेक करें अपना पोर्टफोलियो
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के मुताबिक कच्चे माल, यूटिलिटी और लॉजिस्टिक की ऊंची लागत का Deepak Nitrite के मार्जिन पर दबाव रहेगा।

Multibagger Stock: केमिकल इंडस्ट्री की दिग्गज कंपनी दीपक नाइट्राइट (Deepak Nitrite) के शेयर कुछ समय पहले बड़ी तेजी से ऊपर भाग रहे थे लेकिन फिर इसकी तेजी पर ब्रेक लग गया। पिछले पांच दिनों में यह करीब नौ फीसदी टूट चुका है। शुक्रवार को यह करीब दो फीसदी की तेजी के साथ 2119 रुपये के भाव (Deepak Nitrite Share Price) पर बंद हुआ। हालांकि घरेलू ब्रोकरेज फर्म एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने इसमें निवेश के लिए 1665 रुपये का टारगेट फिक्स किया है जो मौजूदा भाव से 21 फीसदी डाउनसाइड है। इसका मार्केट कैप 28901.69 करोड़ रुपये है।

लंबे समय में मल्टीबैगर साबित हुआ है Deepak Nitrite

दीपक नाइट्राइट के शेयर लंबे समय में निवेशकों के लिए मल्टीबैगर साबित हुए हैं। 15 नवंबर 2002 को यह 2.83 रुपये के भाव पर था जो शुक्रवार 11 नवंबर को 2119 रुपये के भाव (Deepak Nitrite Share Price) पर पहुंच गया। इसका मतलब हुआ नवंबर 2002 में महज 13500 रुपये लगाए गए होते तो यह 1.01 करोड़ रुपये की पूंजी बन गई होती।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें