Get App

Multibagger Stock: इस आईटी सर्विस कंपनी ने 60 हजार को बना दिया एक करोड़, अब भी बंपर कमाई का दिख रहा मौका

Multibagger Stock: इस आईटी सर्विस कंपनी के शेयर 2023 में अब तक 17 फीसदी से अधिक चढ़ चुके हैं। लॉन्ग टर्म में तो इसने महज 60 हजार रुपये के निवेश पर ही निवेशकों को करोड़पति बना दिया। मार्केट एक्सपर्ट्स इसमें आगे भी तेजी का रुझान देख रहे हैं। क्या आपके पोर्टफोलियो में भी यह स्टॉक है?

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Feb 28, 2023 पर 10:26 PM
Multibagger Stock: इस आईटी सर्विस कंपनी ने 60 हजार को बना दिया एक करोड़, अब भी बंपर कमाई का दिख रहा मौका
Cyient के शेयर 19 जून 1998 को महज 5.70 रुपये के भाव में मिल रहे थे जो अब 168 गुना चढ़कर आज 957.95 रुपये के भाव पर है। इसका मतलब हुआ कि उस समय इसमें लगाए हुए महज 60 हजार रुपये ने निवेशकों को करोड़पति बना दिया है।

Multibagger Stock: इंजीनियरिंग, मैनुफैक्चरिंग, डेटा एनालिटिक्स और नेटवर्क से जुड़ी दिग्गज कंपनी Cyient के शेयर कुछ दिन पहले एक साल के हाई पर थे। इस साल यह 17 फीसदी से अधिक चढ़ चुका है और लॉन्ग टर्म में तो इसने महज 60 हजार रुपये के निवेश पर निवेशकों को करोड़पति बना दिया है। अब आगे की बात करें तो ब्रोकरेज फर्म इस आईटी सर्विस कंपनी को निवेश के सुनहरे मौके के रूप में देख रहे हैं। इसके शेयर एक साल के हाई से करीब चार फीसदी डिस्काउंट पर मिल रहे हैं और ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल के मुताबिक मौजूदा लेवल पर निवेश कर 22 फीसदी मुनाफा कमा सकते हैं। इसके शेयर अभी 0.66 फीसदी की मामूली गिरावट के साथ 957.95 रुपये के भाव (Cyient Share Price) पर ट्रेड हो रहे हैं।

ये है टारगेट प्राइस

रेल, कंसल्टिंग और यूटिलिटी को छोड़कर इसके बाकी सेग्मेंट बेहतर कर रहे हैं और चालू वित्त वर्ष के शुरुआती 9 महीनों अप्रैल-दिसंबर 2022 में 15 फीसदी की ग्रोथ रही। घरेलू ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल के मुताबिक बाकी सेग्मेंट्स अब रिकवर होने की कगार पर हैं और वित्त वर्ष 2024 में कंपनी की ओवरऑल ग्रोथ में उनकी दमदार हिस्सेदारी रह सकती है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें