Multibagger Stock: इंजीनियरिंग, मैनुफैक्चरिंग, डेटा एनालिटिक्स और नेटवर्क से जुड़ी दिग्गज कंपनी Cyient के शेयर कुछ दिन पहले एक साल के हाई पर थे। इस साल यह 17 फीसदी से अधिक चढ़ चुका है और लॉन्ग टर्म में तो इसने महज 60 हजार रुपये के निवेश पर निवेशकों को करोड़पति बना दिया है। अब आगे की बात करें तो ब्रोकरेज फर्म इस आईटी सर्विस कंपनी को निवेश के सुनहरे मौके के रूप में देख रहे हैं। इसके शेयर एक साल के हाई से करीब चार फीसदी डिस्काउंट पर मिल रहे हैं और ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल के मुताबिक मौजूदा लेवल पर निवेश कर 22 फीसदी मुनाफा कमा सकते हैं। इसके शेयर अभी 0.66 फीसदी की मामूली गिरावट के साथ 957.95 रुपये के भाव (Cyient Share Price) पर ट्रेड हो रहे हैं।