Get App

Multibagger Stock: सिर्फ जूता-चप्पल ही नहीं, शेयर भी हैं मजबूत इस कंपनी के, 10 साल में बना दिया करोड़पति, अब भी तेजी का दम

Multibagger Stock: जूता-चप्पल बेचने वाली इस कंपनी ने दस साल में ही महज 88 हजार रुपये के निवेश पर निवेशकों को करोड़पति बना दिया है। इस साल इसके शेयरों में कमजोरी तो है और यह करीब 14 फीसदी कमजोर हुआ है लेकिन कंपनी की कारोबारी स्थिति और इसके आगे की स्ट्रैटजी को देखते हुए ब्रोकरेज फर्म अभी भी इस पर दांव लगा रहे हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Apr 03, 2023 पर 4:12 PM
Multibagger Stock: सिर्फ जूता-चप्पल ही नहीं, शेयर भी हैं मजबूत इस कंपनी के, 10 साल में बना दिया करोड़पति, अब भी तेजी का दम
Bata India के शेयर 4 अप्रैल 2003 को महज 12.53 रुपये के भाव में मिल रहे थे। अब यह 11285 फीसदी ऊपर 1426.45 रुपये के भाव पर है यानी कि बाटा ने निवेशकों को 88 हजार रुपये के निवेश पर 10 साल में ही करोड़पति बना दिया है।

Multibagger Stock: जूते-चप्पल के मामले में बाटा (Bata India) जाना-पहचाना नाम है। इसके प्रोडक्ट्स काफी मजबूत माने जाते हैं जो लंबे समय तक चलते हैं। शेयरों के मामले में भी यह बात सही दिख रही है क्योंकि दस साल में इसने महज 88 हजार रुपये के निवेश पर निवेशकों को करोड़पति बना दिया है। इस साल इसके शेयरों में कमजोरी तो है और यह करीब 14 फीसदी कमजोर हुआ है लेकिन कंपनी की कारोबारी स्थिति और इसके आगे की स्ट्रैटजी को देखते हुए ब्रोकरेज फर्म इस पर अभी भी दांव लगा रहे हैं। ब्रोकरेज के मुताबिक मौजूदा लेवल से यह 14 फीसदी ऊपर चढ़ सकता है। इसके शेयर आज बीएसई पर 0.53 फीसदी के उछाल के साथ 1426.45 रुपये (Bata Share Price) पर बंद हुआ है।

Bata पर एक्सपर्ट्स क्यों बना रहे दांव

बाटा जूता-चप्पल के मामले में देश की सबसे बड़ी रिटेलर है। दिसंबर 2022 तिमाही में इसके दो हजार से अधिक रिटेल स्टोर्स हैं। अक्टूबर-दिसंबर 2022 में इसका प्रीमियम मिक्स एवरेज सेलिंग प्राइस (ASP) 13 फीसदी सुधरकर 772 रुपये पर पहुंच गया जिसके दम पर इसका रेवेन्यू सालाना आधार पर 7 फीसदी बढ़ गया। महंगाई और जीएसटी की दरों में बढ़ोतरी ने इसकी बिक्री पर असर डाला है और इसमें धीरे-धीरे सुधार के आसार दिख रहे हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें