Multibagger Stock: जूते-चप्पल के मामले में बाटा (Bata India) जाना-पहचाना नाम है। इसके प्रोडक्ट्स काफी मजबूत माने जाते हैं जो लंबे समय तक चलते हैं। शेयरों के मामले में भी यह बात सही दिख रही है क्योंकि दस साल में इसने महज 88 हजार रुपये के निवेश पर निवेशकों को करोड़पति बना दिया है। इस साल इसके शेयरों में कमजोरी तो है और यह करीब 14 फीसदी कमजोर हुआ है लेकिन कंपनी की कारोबारी स्थिति और इसके आगे की स्ट्रैटजी को देखते हुए ब्रोकरेज फर्म इस पर अभी भी दांव लगा रहे हैं। ब्रोकरेज के मुताबिक मौजूदा लेवल से यह 14 फीसदी ऊपर चढ़ सकता है। इसके शेयर आज बीएसई पर 0.53 फीसदी के उछाल के साथ 1426.45 रुपये (Bata Share Price) पर बंद हुआ है।
