Get App

Multibagger Stock: प्लास्टिक फिल्म बनाने वाली कंपनी ने बनाया करोड़पति, क्या आपने लगाए हैं पैसे

Multibagger Stock: प्लास्टिक फिल्म बनाने वाली इस दिग्गज कंपनी के शेयरों की हालत पिछले कुछ समय से पतली है। बाजार के मजूबत सेंटिमेंट के बावजूद आज इसके शेयर कमजोर होकर बंद हुए है। हालांकि लॉन्ग टर्म की बात करें तो इसके शेयरों में जमकर उड़ान भरी है। इसने निवेशकों को जमकर रिटर्न दिया है और करोड़पति बनाया है

Jeevan Deep Vishawakarmaअपडेटेड Jan 14, 2023 पर 10:39 PM
Multibagger Stock: प्लास्टिक फिल्म बनाने वाली कंपनी ने बनाया करोड़पति, क्या आपने लगाए हैं पैसे
Polyplex Corporation के शेयर 31 जनवरी 2003 को महज 13.88 रुपये के भाव में मिल रहे थे। अब यह 112 गुना ऊपर 1551 रुपये के भाव पर है यानी कि उस समय पॉलीप्लेक्स में लगाए गए 1 लाख रुपये का निवेश इस समय 1.12 करोड़ रुपये की पूंजी बन गई है।

Multibagger Stock: प्लास्टिक फिल्म बनाने वाली दिग्गज कंपनी पॉलीप्लेक्स कॉरपोरेशन (Polyplex Corporation) के शेयरों की हालत पिछले कुछ समय से पतली है। बाजार के मजूबत सेंटिमेंट के बावजूद आज इसके शेयर कमजोर होकर एनएसई पर 1551 रुपये के भाव (Polyplex Corporation Share Price) पर बंद हुए है। पिछले छह महीने में पॉलीप्लेक्स कॉरपोरेशन के शेयर करीब 32 फीसदी टूटे हैं। हालांकि लॉन्ग टर्म की बात करें तो इसके शेयरों में जमकर उड़ान भरी है। इसने निवेशकों को जमकर रिटर्न दिया है और करोड़पति बनाया है। निवेशकों को 20 साल में 11074 फीसदी रिटर्न मिला है। इसका फ्री फ्लोट मार्केट कैप 2,388.10 करोड़ रुपये है।

112 गुना पूंजी बढ़ाई Polyplex Corporation ने

पॉलीप्लेक्स के शेयर 31 जनवरी 2003 को महज 13.88 रुपये के भाव में मिल रहे थे। अब यह 112 गुना ऊपर 1551 रुपये के भाव पर है यानी कि उस समय पॉलीप्लेक्स में लगाए गए 1 लाख रुपये का निवेश इस समय 1.12 करोड़ रुपये की पूंजी बन गई है। ऐसा नहीं है कि इसने लॉन्ग टर्म में ही शानदार रिटर्न दिया है बल्कि कम टाइम फ्रेम में भी निवेशकों की पूंजी तेज बढ़ी है। 27 मार्च 2022 को यह 301.60 रुपये के भाव पर था यानी कि इस समय तक निवेशकों की पूंजी करीब 414 फीसदी बढ़ चुकी है। हालांकि पिछले कुछ समय से इसमें बिकवाली का दबाव दिख रहा है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें