Multibagger Stock: प्लास्टिक फिल्म बनाने वाली दिग्गज कंपनी पॉलीप्लेक्स कॉरपोरेशन (Polyplex Corporation) के शेयरों की हालत पिछले कुछ समय से पतली है। बाजार के मजूबत सेंटिमेंट के बावजूद आज इसके शेयर कमजोर होकर एनएसई पर 1551 रुपये के भाव (Polyplex Corporation Share Price) पर बंद हुए है। पिछले छह महीने में पॉलीप्लेक्स कॉरपोरेशन के शेयर करीब 32 फीसदी टूटे हैं। हालांकि लॉन्ग टर्म की बात करें तो इसके शेयरों में जमकर उड़ान भरी है। इसने निवेशकों को जमकर रिटर्न दिया है और करोड़पति बनाया है। निवेशकों को 20 साल में 11074 फीसदी रिटर्न मिला है। इसका फ्री फ्लोट मार्केट कैप 2,388.10 करोड़ रुपये है।