Get App

Tata Group Stock: सिर्फ दो साल में सात गुना बढ़ा दिया पैसा, टाटा ग्रुप के इस स्टॉक में अब भी तेजी का रूझान

टाटा ग्रुप की दिग्गज कंपनी टाटा पॉवर (Tata Power) ने महज दो साल में निवेशकों के पैसों को सात गुना बढ़ा दिया है

Jeevan Deep Vishawakarmaअपडेटेड Oct 05, 2022 पर 6:28 PM
Tata Group Stock: सिर्फ दो साल में सात गुना बढ़ा दिया पैसा, टाटा ग्रुप के इस स्टॉक में अब भी तेजी का रूझान
कोरोना महामारी के दौरान शेयरों में भारी अफरा-तफरी मची हुई थी और अधिकतर स्टॉक्स औंधे मुंह गिरे पड़े थे। इस दौरान अगर बेहतरीन शेयर चुनकर पैसे लगाए गए होते तो शानदार रिटर्न मिला होता।

Tata Group Stock: कोरोना महामारी के दौरान शेयरों में भारी अफरा-तफरी मची हुई थी और अधिकतर स्टॉक्स औंधे मुंह गिरे पड़े थे। इस दौरान अगर बेहतरीन शेयर चुनकर पैसे लगाए गए होते तो शानदार रिटर्न मिला होता। ऐसा ही एक स्टॉक टाटा पॉवर है। टाटा ग्रुप की दिग्गज कंपनी टाटा पॉवर (Tata Power) ने महज दो साल में निवेशकों के पैसों को सात गुना बढ़ा दिया है।

बाजार के जानकारों के मुताबिक टाटा पॉवर के शेयरों में आगे भी तेजी की गुंजाइश है। घरेलू ब्रोकरेज फर्म आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने इसका टारगेट प्राइस अगस्त के आखिरी में 262 रुपये तय किया था। यह मौजूदा भाव से करीब 20 फीसदी अपसाइड है। बीएसई पर इसके भाव अभी 219 रुपये (Tata Power Share Price) हैं।

Jubilant Foodworks: Domino's Pizza की मास्टर फ्रेंचाइजी में 41% मुनाफे का गोल्डेन चांस, 13% गिरने के बाद अब कराएगा कमाई

एक्सपर्ट्स Tata Power पर इसलिए लगा रहे दांव

सब समाचार

+ और भी पढ़ें