Tata Group Stock: कोरोना महामारी के दौरान शेयरों में भारी अफरा-तफरी मची हुई थी और अधिकतर स्टॉक्स औंधे मुंह गिरे पड़े थे। इस दौरान अगर बेहतरीन शेयर चुनकर पैसे लगाए गए होते तो शानदार रिटर्न मिला होता। ऐसा ही एक स्टॉक टाटा पॉवर है। टाटा ग्रुप की दिग्गज कंपनी टाटा पॉवर (Tata Power) ने महज दो साल में निवेशकों के पैसों को सात गुना बढ़ा दिया है।