Get App

Multibagger Stocks: सिर्फ एक साल, इस शेयर ने ₹1 लाख को बना दिया ₹10 लाख

Multibagger Stocks: इस पूरे साल का लेखा-जोखा करें तो कुछ कंपनियों ने निवेशकों की शानदार कमाई कराई तो कुछ ने निवेशकों की पूंजी तेजी से डुबोई है। एक शेयर है फाइनेंशियल सर्विसेज मुहैया कराने वाली एक कंपनी का जिसने इस साल निवेशकों की पूंजी को 10 गुने से अधिक बढ़ा दिया यानी कि 1 लाख रुपये का निवेश 10 लाख रुपये का बन गया

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Dec 28, 2023 पर 6:18 PM
Multibagger Stocks: सिर्फ एक साल, इस शेयर ने ₹1 लाख को बना दिया ₹10 लाख
आज इन शेयरों में दिखा सबसे ज्यादा एक्शन

Multibagger Stocks: यह साल अब गुजरने वाला है और शेयर मार्केट के हिसाब से बात करें तो सिर्फ दो ही कारोबारी दिन बचे हैं। इस पूरे साल का लेखा-जोखा करें तो कुछ कंपनियों ने निवेशकों की शानदार कमाई कराई तो कुछ ने निवेशकों की पूंजी तेजी से डुबोई है। एक शेयर है फाइनेंशियल सर्विसेज मुहैया कराने वाली इंटेलीवेट कैपिटल वेंचर्स (Intellivate Capital Ventures) का तो इसने इस साल निवेशकों की पूंजी को 10 गुने से अधिक बढ़ा दिया यानी कि 1 लाख रुपये का निवेश 10 लाख रुपये का बन गया। वैश्विक स्तर पर रिकॉर्ड महंगाई दर, इजराइल-हमास की जंग, कच्चे तेल के ऊंचे भाव और खपत में सुस्ती के बावजूद इस शेयर की तेजी ने निवेशकों की झोली भर दी। आज की बात करें तो 5 फीसदी की तेजी के साथ BSE पर यह 122.11 रुपये के भाव पर पहुंच गया और इसी पर बंद भी हुआ है।

इस साल 10 गुना बढ़ाया निवेश

इंटेलीवेट कैपिटल वेंचर्स के शेयर इस साल की शुरुआत 2 जनवरी को 11.63 रुपये पर थे। अब यह 122.11 रुपये पर है यानी कि इसने निवेशकों को इस साल 950 फीसदी का रिटर्न दिया है। ये ही इसके शेयरों के लिए एक साल का निचला स्तर और रिकॉर्ड हाई हैं। इस महीने की बात करें तो यह 35 फीसदी से अधिक मजबूत हुआ है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें