Multibagger Stocks: यह साल अब गुजरने वाला है और शेयर मार्केट के हिसाब से बात करें तो सिर्फ दो ही कारोबारी दिन बचे हैं। इस पूरे साल का लेखा-जोखा करें तो कुछ कंपनियों ने निवेशकों की शानदार कमाई कराई तो कुछ ने निवेशकों की पूंजी तेजी से डुबोई है। एक शेयर है फाइनेंशियल सर्विसेज मुहैया कराने वाली इंटेलीवेट कैपिटल वेंचर्स (Intellivate Capital Ventures) का तो इसने इस साल निवेशकों की पूंजी को 10 गुने से अधिक बढ़ा दिया यानी कि 1 लाख रुपये का निवेश 10 लाख रुपये का बन गया। वैश्विक स्तर पर रिकॉर्ड महंगाई दर, इजराइल-हमास की जंग, कच्चे तेल के ऊंचे भाव और खपत में सुस्ती के बावजूद इस शेयर की तेजी ने निवेशकों की झोली भर दी। आज की बात करें तो 5 फीसदी की तेजी के साथ BSE पर यह 122.11 रुपये के भाव पर पहुंच गया और इसी पर बंद भी हुआ है।