Multibagger Stocks: टाटा भरोसे का नाम माना जाता है और इसने शेयर मार्केट में भी अपना भरोसा कायम रखा है। टाटा मोटर्स (Tata Motors) के शेयरों ने निवेशकों को बेतहाशा रिटर्न दिया है। लॉन्ग टर्म के साथ-साथ यह कम टाइम फ्रेम में भी शानदार स्टॉक साबित हुआ है। कोरोना महामारी के दौरान शेयर फर्श पर लोट गए थे और उस दौरान मजबूत फंडामेंटल वाले शेयरों में पैसे लगाकर निवेशकों ने शानदार कमाई की है। ऐसे ही टाटा मोटर्स के शेयर करीब तीन साल में ही 830 फीसदी का रिटर्न दिया है। ब्रोकरेज के मुताबिक इसमें अब भी शानदार कमाई का मौका है और मौजूदा लेवल से यह 21 फीसदी से ज्यादा ऊपर चढ़ सकता है। इसके शेयर अभी बीएसई पर 607.15 रुपये पर हैं।