Get App

Multibagger Stocks: टाटा के इस शेयर ने किया कमाल, तीन साल में ही 9 गुना बढ़ा दिया पैसा, अब क्या करें?

Multibagger Stocks: टाटा मोटर्स के शेयर ने करीब तीन साल में ही 830 फीसदी का रिटर्न दिया है। ब्रोकरेज के मुताबिक इसमें अब भी शानदार कमाई का मौका है और मौजूदा लेवल से यह 21 फीसदी से ज्यादा ऊपर चढ़ सकता है। इसके शेयर अभी बीएसई पर 607.15 रुपये पर हैं।

Curated By: Vikrant singhअपडेटेड Aug 15, 2023 पर 10:30 PM
Multibagger Stocks: टाटा के इस शेयर ने किया कमाल, तीन साल में ही 9 गुना बढ़ा दिया पैसा, अब क्या करें?
Tata Motors को जून तिमाही में करीब 3203 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट हुआ

Multibagger Stocks: टाटा भरोसे का नाम माना जाता है और इसने शेयर मार्केट में भी अपना भरोसा कायम रखा है। टाटा मोटर्स (Tata Motors) के शेयरों ने निवेशकों को बेतहाशा रिटर्न दिया है। लॉन्ग टर्म के साथ-साथ यह कम टाइम फ्रेम में भी शानदार स्टॉक साबित हुआ है। कोरोना महामारी के दौरान शेयर फर्श पर लोट गए थे और उस दौरान मजबूत फंडामेंटल वाले शेयरों में पैसे लगाकर निवेशकों ने शानदार कमाई की है। ऐसे ही टाटा मोटर्स के शेयर करीब तीन साल में ही 830 फीसदी का रिटर्न दिया है। ब्रोकरेज के मुताबिक इसमें अब भी शानदार कमाई का मौका है और मौजूदा लेवल से यह 21 फीसदी से ज्यादा ऊपर चढ़ सकता है। इसके शेयर अभी बीएसई पर 607.15 रुपये पर हैं।

Tata Motors ने कैसा रिटर्न दिया है

टाटा मोटर्स के शेयर 3 अप्रैल 2020 को महज 65.20 रुपये पर थे। अब यह 607.15 -रुपये पर है यानी कि महज तीन साल में इसने निवेशकों की पूंजी करीब 830 फीसदी बढ़ा दी है। अब पिछले एक साल में शेयरों के चाल की बात करें तो पिछले साल 26 दिसंबर 2022 को यह एक साल के निचले स्तर 375.50 रुपये पर था। इसके बाद 7 महीने में यह 77 फीसदी से अधिक उछलकर 26 जुलाई 2023 को एक साल के हाई 665.30 रुपये पर पहुंच गया। इस हाई लेवल से फिलहाल यह करीब 9 फीसदी डिस्काउंट पर है।

यह भी पढ़ें- Vedanta के शेयर 52-वीक के निचले स्तर पर, 1 महीने में 19% लुढ़के शेयर, क्या है वजह?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें