Multibagger Stocks: गाड़ियों के स्विच, हॉर्न और लाइट्स बनाने वाली दिग्गज कंपनी यूनो मिंडा (UNO Minda) के शेयरों ने निवेशकों की ताबड़तोड़ कमाई कराई है। करीब दस साल पहले इसके शेयर 6 रुपये से भी कम में मिल रहे थे और अब यह 660 रुपये के पार है यानी कि दस साल में ही निवेशक 90 हजार रुपये से कम के निवेश पर ही करोड़पति बन गए। ब्रोकरेज फर्म का मानना है कि इसमें अभी और तेजी की गुंजाइश है और पैसे लगाने की सलाह दी है। आज BSE पर यह 0.42 फीसदी की बढ़त के साथ 663.05 रुपये के भाव (UNO Minda Share Price) पर बंद हुआ है।
