Get App

बार-बार KYC से परेशान Kotak AMC के एमडी नीलेश शाह, SEBI से किया यह अनुरोध

म्यूचुअल फंडों को समय-समय पर फिर से KYC करनी होती है। इसे लेकर कोटक एएमसी (Kotak AMC) के एमडी नीलेश शाह काफी परेशान दिख रहे हैं। बार-बार एक ही ग्राहक के पहचान की प्रक्रिया फिर से करने को लेकर वह परेशान दिखते हैं। नीलेश शाह ने लिखा कि आखिर कितनी बार केवाईसी की जरूरत है? इसे लेकर उन्होंने सेबी से एक आग्रह किया है

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Mar 30, 2024 पर 10:17 AM
बार-बार KYC से परेशान Kotak AMC के एमडी नीलेश शाह, SEBI से किया यह अनुरोध
कोटक एएमसी (Kotak AMC) के एमडी नीलेश शाह ने म्यूचुअल फंड डिस्ट्रीब्यूटर्स और इंटरमीडियरीज के काम की तारीफ की है और सेबी से आग्रह किया है कि वे एजेंसियों को और बेहतर काम के लिए निर्देश दें।

म्यूचुअल फंडों को समय-समय पर फिर से KYC करनी होती है। इसे लेकर कोटक एएमसी (Kotak AMC) के एमडी नीलेश शाह काफी परेशान दिख रहे हैं। बार-बार एक ही ग्राहक के पहचान की प्रक्रिया फिर से करने को लेकर वह परेशान दिखते हैं। इसे लेकर उन्होंने X (पूर्व नाम Twitter) पर लिखा है कि तीन दशकों से अधिक समय से वह मार्केट में हैं। इस दौरान उन्होंने केवीआई का हर फॉर्म भरा जिसमें बॉयोमेट्रिक वेरिफिकेशन भी शामिल है लेकिन अब इससे जुड़ा कोई मेल आता है तो दिल में दर्द होने लगता है यानी दुख होता है। अपने इस ट्वीट के साथ उन्होंने एक स्क्रीन शॉट साझा किया है जिसमें सिक्योरिटीज मार्केट के केवीआई नॉर्म्स का जिक्र है।

'आखिर कितनी बार पड़ेगी KYC की जरूरत?'

नीलेश शाह ने लिखा कि आखिर कितनी बार केवाईसी की जरूरत है? उन्होंने इसे लेकर कहा कि केआरए एजेंसियों/ रजिस्ट्रार के बारे में कहा कि वे और अधिक बेहतर काम कर सकते हैं। वहीं दूसरी तरफ उन्होंने म्यूचुअल फंड डिस्ट्रीब्यूटर्स और इंटरमीडियरीज के काम की तारीफ की है और सेबी से आग्रह किया है कि वे एजेंसियों को और बेहतर काम के लिए निर्देश दें।

 

सब समाचार

+ और भी पढ़ें