म्यूचुअल फंडों को समय-समय पर फिर से KYC करनी होती है। इसे लेकर कोटक एएमसी (Kotak AMC) के एमडी नीलेश शाह काफी परेशान दिख रहे हैं। बार-बार एक ही ग्राहक के पहचान की प्रक्रिया फिर से करने को लेकर वह परेशान दिखते हैं। इसे लेकर उन्होंने X (पूर्व नाम Twitter) पर लिखा है कि तीन दशकों से अधिक समय से वह मार्केट में हैं। इस दौरान उन्होंने केवीआई का हर फॉर्म भरा जिसमें बॉयोमेट्रिक वेरिफिकेशन भी शामिल है लेकिन अब इससे जुड़ा कोई मेल आता है तो दिल में दर्द होने लगता है यानी दुख होता है। अपने इस ट्वीट के साथ उन्होंने एक स्क्रीन शॉट साझा किया है जिसमें सिक्योरिटीज मार्केट के केवीआई नॉर्म्स का जिक्र है।