नई दिल्ली टेलीविजन (NDTV) के शेयर बुधवार 30 नवंबर को 5 फीसदी की उछाल के साथ अपने अपर सर्किट को छू गया। कंपनी के शेयरों में यह तेजी ऐसे समय में आई है जब उसके प्रमोटरों ने प्रमोटर ग्रुप की एक कंपनी, RRPR होल्डिंग प्राइवेट लिमिटेड (RRPRH) के डायरेक्टर पद से इस्तीफा दे दिया है। RRPR Holding Private Limited ने मंगलवार 29 नवंबर को शेयर बाजारों को भेजी सूचना में बताया कि प्रणव रॉय (Prannoy Roy) और राधिका रॉय (Radhika Roy) ने तत्काल प्रभाव से कंपनी के डायरेक्टर पद से इस्तीफा दे दिया है।