अमेरिकी शॉर्ट सेलर हिंडनबर्ग रिसर्च (Hindenburg Research) की रिपोर्ट सामने आने के बाद से अडानी ग्रुप (Adani Group) के शेयर तेजी से फिसल रहे हैं। हालांकि अडानी ग्रुप के स्वामित्व वाली सीमेंट कंपनियों एसीसी (ACC) और अंबुजा सीमेंट्स (Ambuja Cements) के शेयर आज चढ़ रहे हैं। इसकी वजह ये है कि अडानी ग्रुप ने एक बयान जारी किया है कि अंबुजा सीमेंट्स और एसीसी के शेयरों को प्रमोटर्स की तरफ से गिरवी नहीं रखा गया है। अंबुजा सीमेंट्स के शेयर 6 फीसदी से अधिक उछाल के साथ बीएसई पर 367 रुपये (Ambuja Cements Share Price) के भाव पर पहुंच गए। वहीं एसीसी के शेयर भी 7 फीसदी से अधिक उछलकर 1988 रुपये के भाव (ACC Share Price) पर पहुंच गए।