Get App

दलाल स्ट्रीट में एक बार फिर लौटी तेजी, इन वजहों से बाजार ने भरी उड़ान

टेक्नोलॉजी स्टॉक आज सबसे बड़े गेनरों में रहे। इसका सेक्टोरल इंडेक्स 2.06 फीसदी के बढ़त के साथ बंद हुआ।

MoneyControl Newsअपडेटेड Dec 02, 2021 पर 6:00 PM
दलाल स्ट्रीट में एक बार फिर लौटी तेजी, इन वजहों से बाजार ने भरी उड़ान
दीनदयाल इनवेस्टमेंट के मनीष हाथीरमानी का कहना है कि निफ्टी आज 17,400-17,500 के अपने रजिस्टेंस जोन के आसपास बंद हुआ है। अगर निफ्टी कुछ और दिन इस स्तर के ऊपर टिके रहने में कामयाब रहता है तो बाजार में नई तेजी आती दिखेगी।

दलाल स्ट्रीट की लगाम आज लगातार दूसरे दिन बुल्स के हाथ नजर आई। ग्लोबल बाजार की कमजोरी का भी भारतीय बाजारों पर असर पड़ता नहीं दिखा है। सेंसेक्स निफ्टी में आज 1 फीसदी से ज्यादा की बढ़त देखने को मिली। लेकिन छोटे-मझोले शेयरों का प्रदर्शन दिग्गज शेयरों की तुलना में कुछ कमजोर रहा है। एक तरफ जहां निफ्टी मिड कैप 100 इंडेक्स 1.14 फीसदी भागा, वहीं स्माल कैप इंडेक्स 0.6 फीसदी ही बढ़त दर्ज कर सका। सेंसेक्स आज 766 अंक बढ़कर 58,461.29 पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 235 अंक की बढ़त के साथ 17,400 पर बंद हुआ।

बाजार में तेजी की वजह

भारत में एक हफ्ते से प्रति दिन 10 हजार से कम कोविड के सामने आ रहे हैं। बाजार जानकारों का कहना है कि बाजार ने कोरोना के नए वेरिएंट की खबर को पचा लिया है। अब उसको स वायरस के संबंधित नए अपडेट का इंतजार है। इस बीच भारत सरकार ने कोविड से निपटने के लिए समय रहते कई अहम कदम उठा लिए हैं। जिसको आज बाजार ने पॉजिटिव तौर पर लिया है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें