दलाल स्ट्रीट की लगाम आज लगातार दूसरे दिन बुल्स के हाथ नजर आई। ग्लोबल बाजार की कमजोरी का भी भारतीय बाजारों पर असर पड़ता नहीं दिखा है। सेंसेक्स निफ्टी में आज 1 फीसदी से ज्यादा की बढ़त देखने को मिली। लेकिन छोटे-मझोले शेयरों का प्रदर्शन दिग्गज शेयरों की तुलना में कुछ कमजोर रहा है। एक तरफ जहां निफ्टी मिड कैप 100 इंडेक्स 1.14 फीसदी भागा, वहीं स्माल कैप इंडेक्स 0.6 फीसदी ही बढ़त दर्ज कर सका। सेंसेक्स आज 766 अंक बढ़कर 58,461.29 पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 235 अंक की बढ़त के साथ 17,400 पर बंद हुआ।