Get App

Paytm शेयर 1% लुढ़का, सुरिंदर चावला के इस्तीफे का दिखा असर

Paytm Share Price: कंपनी की पूरी 100 प्रतिशत हिस्सेदारी पब्लिक शेयरहोल्डर्स के पास है। बीएसई के डेटा के मुताबिक, One97 Communications का वित्त वर्ष 2024 की दिसंबर तिमाही में रेवेन्यू 2,137.90 करोड़ रुपये रहा था। वहीं इस दौरान शुद्ध मुनाफा घटकर 253.60 करोड़ रुपये हो गया। One97 Communications में अब भारत के म्यूचुअल फंड की 6.15% हिस्सेदारी है

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Apr 10, 2024 पर 4:10 PM
Paytm शेयर 1% लुढ़का, सुरिंदर चावला के इस्तीफे का दिखा असर
पिछले 3 महीने में Paytm शेयर 38 प्रतिशत नीचे आया है।

Paytm Share Price: पेटीएम ऐप की पेरेंट कंपनी One97 Communications के शेयर में 10 अप्रैल को 4 प्रतिशत तक की गिरावट देखी, हालांकि बाद में शेयर थोड़ा संभल गया। मुश्किलों में घिरी पेमेंट कंपनी पेटीएम पेमेंट्स बैंक (PPBL) के मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ सुरिंदर चावला ने कंपनी से इस्तीफा दे दिया है। इसके चलते पेटीएम शेयरों के लिए सेंटिमेंट कमजोर हुआ। बीएसई पर सुबह पेटीएम का शेयर गिरावट के साथ 398.75 रुपये पर खुला। कुछ ही देर में यह पिछले बंद भाव से 4 प्रतिशत तक टूटा और 388 रुपये के लो तक चला गया।

कारोबार खत्म होने पर शेयर 0.94 प्रतिशत की गिरावट के साथ 400.50 रुपये पर सेटल हुआ।

शेयर के लिए लोअर प्राइस बैंड 384.10 रुपये और अपर प्राइस बैंड 424.50 रुपये है। सर्किट​ लिमिट 5 प्रतिशत है। पेटीएम शेयर ने 20 अक्टूबर 2023 को 52 सप्ताह का उच्च स्तर 998.30 रुपये देखा था। शेयर का 52 सप्ताह का निचला स्तर 318.35 रुपये 16 फरवरी 2024 को दर्ज किया गया। One97 Communications का मार्केट कैप 25300 करोड़ रुपये है। पिछले 3 महीने में शेयर 38 प्रतिशत नीचे आया है।

इस्तीफे की क्या बताई वजह

सब समाचार

+ और भी पढ़ें