Get App

Paytm News: पेटीएम अब जोड़ सकेगी नए यूपीआई यूजर्स, एनपीसीआई ने दी मंजूरी

Paytm News: पेटीएम की पैरेंट कंपनी वन97 कम्यूनिकेशंस (One 97 Communications) अब नए यूपीआई यूजर्स जोड़ सकेगी। कंपनी ने 22 अक्टूबर को इसकी जानकारी दी। जानकारी के मुताबिक नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने इसे नए यूपीआई यूजर्स जोड़ने से मंजूरी मिल गई है। हालांकि एनपीसीआई का कहना है कि यह कुछ बातों पर निर्भर करेगा

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Oct 23, 2024 पर 7:39 AM
Paytm News: पेटीएम अब जोड़ सकेगी नए यूपीआई यूजर्स, एनपीसीआई ने दी मंजूरी
इस साल की शुरुआत में जनवरी महीने के आखिरी में रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने पेटीएम की सहयोगी कंपनी पेटीएम पेमेंट्स बैंक पर नए यूपीआई यूजर्स जोड़ने पर रोक लगा दिया था

Paytm News: पेटीएम की पैरेंट कंपनी वन97 कम्यूनिकेशंस (One 97 Communications) अब नए यूपीआई यूजर्स जोड़ सकेगी। कंपनी ने 22 अक्टूबर को इसकी जानकारी दी। जानकारी के मुताबिक नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने इसे नए यूपीआई यूजर्स जोड़ने से मंजूरी मिल गई है। हालांकि एनपीसीआई का कहना है कि यह इस पर निर्भर करेगा कि एनपीसीआई के दिशा-निर्देशों और रिस्क मैनजमेंट, ऐप और क्यूआर के लिए ब्रांड गाइडलाइंस, मल्टी-बैंक गाइडलाइंस, TPAP (थर्ड पार्टी एप्लीकेशन प्रोवाइडर्स) मार्केट शेयर और कस्टमर डेटा के सर्कुलर का पेटीएम कैसे पालन करती है।

RBI ने Paytm Payments Bank पर लगाया था रोक

इस साल की शुरुआत में जनवरी महीने के आखिरी में रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने पेटीएम की सहयोगी कंपनी पेटीएम पेमेंट्स बैंक पर नए यूपीआई यूजर्स जोड़ने पर रोक लगा दिया था। पेटीएम की यूपीआई सर्विस पेटीएम पेमेंट्स बैंक से चलती थी लेकिन केंद्रीय बैंक आरबीआई की कार्रवाई से इसे थर्ड पार्टी ऐप मॉडल पर चलना पड़ा। इसे एक्सिस बैंक, यस बैंक, एसबीआई और एचडीएफसी बैंक को अपने पेमेंट सर्विस प्रोवाइडर (PSP) बैंकों के रूप में जोड़ना पड़ा ताकि वे TPAP सर्विस में उसके भागीदार बन सकें। पीएसपी बैंक यूपीआई ऐप्स को बैंकिंग नेटवर्क से जोड़ते हैं जोकि पेटीएम के लिए अब तक पेटीएम पेमेंट्स बैंक था।

कैसी है कारोबारी सेहत

सब समाचार

+ और भी पढ़ें