RIL share price : मुकेश अंबानी स्वामित्व वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) और इसकी इकाई जियो फाइनेंशियल सर्विसेज में लगातार तेजी कायम रहने की संभावना है। ये दोनों ही स्टॉक हालिया रैली में अपने अहम रजिस्टेंस जोन को तोड़ चुके हैं। RILका शेयर 15 जनवरी को एक फीसदी से ज्यादा की बढ़त के साथ 2,778 रुपये के नए ऑलटाइम हाई पर पहुंच गया। जियो फाइनेंशियल सर्विसेज पिछले 5 कारोबारी सत्रों 7 फीसदी उछल गया है। 15 जनवरी को ये स्टॉक 5 फीसदी बढ़कर 269 रुपये के हाइएस्ट लेवल पर पहुंच गया है।