Get App

नतीजों से पहले तेज रह सकती है RILऔर जियो फाइनेंशियल की चाल, जानें सपोर्ट और टारगेट प्राइस

RIL share price : कॉल राइटर आरआईएल स्टॉक में फंस गए लगते हैं, हालिया तेजी के बावजूद भारी कॉल उपस्थिति अभी भी दिखाई दे रही है। इसके अलावा, आरआईएल फ्यूचर्स में लीवरेज कम बना हुआ है, जो स्टॉक में तेजी कायम रहने काअच्छा संकेत है। उम्मीद है कि स्टॉक में शॉर्ट टर्म तेजी कायम रहेगी

MoneyControl Newsअपडेटेड Jan 15, 2024 पर 4:02 PM
नतीजों से पहले तेज रह सकती है RILऔर जियो फाइनेंशियल की चाल, जानें सपोर्ट और टारगेट प्राइस
RIL share price : रिलायंस इंडस्ट्रीज में पिछले सप्ताह मजबूत तेजी देखने को मिली। टेक्निकल चार्ट पर कई महीनों का ब्रेकआउट देखने को मिला है। पिछले दो महीने काउंटर के लिए बहुत मजबूत रहे हैं

RIL share price : मुकेश अंबानी स्वामित्व वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) और इसकी इकाई जियो फाइनेंशियल सर्विसेज में लगातार तेजी कायम रहने की संभावना है। ये दोनों ही स्टॉक हालिया रैली में अपने अहम रजिस्टेंस जोन को तोड़ चुके हैं। RILका शेयर 15 जनवरी को एक फीसदी से ज्यादा की बढ़त के साथ 2,778 रुपये के नए ऑलटाइम हाई पर पहुंच गया। जियो फाइनेंशियल सर्विसेज पिछले 5 कारोबारी सत्रों 7 फीसदी उछल गया है। 15 जनवरी को ये स्टॉक 5 फीसदी बढ़कर 269 रुपये के हाइएस्ट लेवल पर पहुंच गया है।

तकनीकी विश्लेषकों का कहना है कि आरआईएल का स्टॉक 3,000 रुपये या 3,100 रुपये के पार जाने के लिए तैयार दिख रहा है। दूसरी ओर जियो फाइनेंशियल सर्विसेज को लगभग 230 रुपये पर मजबूत सपोर्ट हासिल है। इसके ऊपर टिके रहने पर स्टॉक में जबूत रुझान में बने रहने की उम्मीद है।

आरआईएल के शेयरों में तेजी रहेगी जारी: कुछ अड़चनों के साथ 3100 रुपये का लेवल मुमकिन

आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज के डेरिवेटिव रिसर्च के हेड राज दीपक सिंह ने रहा "कॉल राइटर आरआईएल स्टॉक में फंस गए लगते हैं, हालिया तेजी के बावजूद भारी कॉल उपस्थिति अभी भी दिखाई दे रही है। इसके अलावा, आरआईएल फ्यूचर्स में लीवरेज कम बना हुआ है, जो स्टॉक में तेजी कायम रहने काअच्छा संकेत है। उम्मीद है कि स्टॉक में शॉर्ट टर्म तेजी कायम रहेगी। स्टॉक के लिए 2,650 रुपये के करीब अच्छा सपोर्ट दिख रहा है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें