Rupee in FY24: इस वित्त वर्ष 2024 में कारोबार समाप्त हो चुका है। इसमें अमेरिकी डॉलर की तुलना में रुपया 1.5 फीसदी कमजोर हुआ लेकिन पिछले तीन साल की बात करें तो यह सबसे बेहतर साल रहा। वित्त वर्ष 2023 में तो रुपया करीब 8 फीसदी टूटा था। इसके अलावा वित्त वर्ष 2024 में रुपया बाकी विकासशील देशों की करेंसी के मुकाबले अधिक मजबूत रही। मजबूत डॉलर और तेल के बढ़ते भाव के बावजूद रुपये ने अपनी मजबूती बनाए रखा। इस वित्त वर्ष 2024 के आखिरी कारोबारी दिन यानी 28 मार्च को एक अमेरिकी डॉलर के मुकाबले यह 83.40 रुपये के भाव पर बंद हुआ।