Get App

Samvardhana Motherson Share Price: एक डील के चलते 14% टूट गया शेयर, इस कारण जरूरी भी थी हिस्सेदारी की बिक्री

Samvardhana Motherson Share Price: पैसेंजर गाड़ियों के लिए वायरिंग हार्नेस, प्लास्टिक कंपोनेंट्स और रियर व्यू मिरर बनाने वाली दिग्गज कंपनी समवर्धन मदरसन के शेयरों में आज भारी बिकवाली हुई। बिकवाली के चलते इंट्रा-डे में यह करीब 14 फीसदी टूटकर बीएसई पर 66.05 रुपये के भाव तक आ गया। हालांकि इसे लेवल से इसमें थोड़ी रिकवरी हुई है लेकिन अभी भी यह 10.35 फीसदी की गिरावट के साथ 68.85 रुपये पर है

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Mar 16, 2023 पर 2:05 PM
Samvardhana Motherson Share Price: एक डील के चलते 14% टूट गया शेयर, इस कारण जरूरी भी थी हिस्सेदारी की बिक्री
बिकवाली के चलते इंट्रा-डे में Samvardhana Motherson करीब 14 फीसदी टूटकर बीएसई पर 66.05 रुपये के भाव तक आ गया। हालांकि इसे लेवल से इसमें थोड़ी रिकवरी हुई है लेकिन अभी भी यह 10.35 फीसदी की गिरावट के साथ 68.85 रुपये पर है।

Samvardhana Motherson Share Price: पैसेंजर गाड़ियों के लिए वायरिंग हार्नेस, प्लास्टिक कंपोनेंट्स और रियर व्यू मिरर बनाने वाली दिग्गज कंपनी समवर्धन मदरसन के शेयरों में आज भारी बिकवाली हुई। बिकवाली के चलते इंट्रा-डे में यह करीब 14 फीसदी टूटकर बीएसई पर 66.05 रुपये के भाव तक आ गया। हालांकि इसे लेवल से इसमें थोड़ी रिकवरी हुई है लेकिन अभी भी यह 10.35 फीसदी की गिरावट के साथ 68.85 रुपये पर है। इसके शेयरों में यह गिरावट ब्लॉक डील्स के चलते हो रही है। कंपनी के प्रमोटर सुमीटोमो वायरिंग सिस्टम्स (SES) ने कंपनी का कुछ कर्ज चुकाने के लिए अपनी 3.4 फीसदी हिस्सेदारी बेच दी है।

इस भाव पर Samvardhana Motherson में ब्लॉक डील

दिसंबर 2022 तिमाही के आंकड़ों के मुताबिक समवर्धन मदरसन में प्रमोटर कंपनी एसडब्ल्यूएस की 17.55 फीसदी हिस्सेदारी थी। अब इसने एक डील के जरिए अपनी 3.4 फीसदी हिस्सेदारी बेच दी है। करीब 23 करोड़ शेयरों की बिक्री के सौदे के लिए जेपीमॉर्गन इंडिया प्राइवेट इंडिया लिमिटेड ब्रोकर थी और फ्लोर प्राइस 69.9 रुपये फिक्स किया गया था जो बुधवार के बंद भाव 76.25 रुपये से 9 फीसदी डिस्काउंट पर है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें