Samvardhana Motherson Share Price: पैसेंजर गाड़ियों के लिए वायरिंग हार्नेस, प्लास्टिक कंपोनेंट्स और रियर व्यू मिरर बनाने वाली दिग्गज कंपनी समवर्धन मदरसन के शेयरों में आज भारी बिकवाली हुई। बिकवाली के चलते इंट्रा-डे में यह करीब 14 फीसदी टूटकर बीएसई पर 66.05 रुपये के भाव तक आ गया। हालांकि इसे लेवल से इसमें थोड़ी रिकवरी हुई है लेकिन अभी भी यह 10.35 फीसदी की गिरावट के साथ 68.85 रुपये पर है। इसके शेयरों में यह गिरावट ब्लॉक डील्स के चलते हो रही है। कंपनी के प्रमोटर सुमीटोमो वायरिंग सिस्टम्स (SES) ने कंपनी का कुछ कर्ज चुकाने के लिए अपनी 3.4 फीसदी हिस्सेदारी बेच दी है।
