SBI March Quarter Results: जनवरी-मार्च 2025 तिमाही में भारतीय स्टेट बैंक का स्टैंडअलोन बेसिस पर शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 10 प्रतिशत घटकर 18,642.59 करोड़ रुपये हो गया। एक साल पहले यह 20,698.35 करोड़ रुपये था। तिमाही आधार पर मुनाफा 10 प्रतिशत से ज्यादा बढ़ा है। बैंक की कुल इनकम सालाना आधार पर 12 प्रतिशत बढ़कर 1,43,876.06 करोड़ रुपये हो गई। एक साल पहले यह 1,28,411.88 करोड़ रुपये थी।
