Get App

SBI Q4 Results: मार्च तिमाही में मुनाफा 10% गिरा, ₹15.90 का डिविडेंड घोषित

SBI Q4 Earnings: मार्च 2025 तिमाही में भारतीय स्टेट बैंक की इंट्रेस्ट इनकम सालाना आधार पर 7.77 प्रतिशत बढ़कर 1,19,666 करोड़ रुपये हो गई। नेट इंट्रेस्ट इनकम 2.69 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 42,775 करोड़ रुपये हो गई। कुल इनकम सालाना आधार पर 12 प्रतिशत बढ़कर 1,43,876.06 करोड़ रुपये हो गई

Edited By: Ritika Singhअपडेटेड May 03, 2025 पर 3:42 PM
SBI Q4 Results: मार्च तिमाही में मुनाफा 10% गिरा, ₹15.90 का डिविडेंड घोषित

SBI March Quarter Results: जनवरी-मार्च 2025 तिमाही में भारतीय स्टेट बैंक का स्टैंडअलोन बेसिस पर शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 10 प्रतिशत घटकर 18,642.59 करोड़ रुपये हो गया। एक साल पहले यह 20,698.35 करोड़ रुपये था। तिमाही आधार पर मुनाफा 10 प्रतिशत से ज्यादा बढ़ा है। बैंक की कुल इनकम सालाना आधार पर 12 प्रतिशत बढ़कर 1,43,876.06 करोड़ रुपये हो गई। एक साल पहले यह 1,28,411.88 करोड़ रुपये थी।

मार्च 2025 तिमाही में बैंक की इंट्रेस्ट इनकम सालाना आधार पर 7.77 प्रतिशत बढ़कर 1,19,666 करोड़ रुपये हो गई। एक साल पहले यह 1,11,043 करोड़ रुपये थी। नेट इंट्रेस्ट इनकम 2.69 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 42,775 करोड़ रुपये हो गई। मार्च 2024 तिमाही में यह 41,655 करोड़ रुपये थी।नेट इंट्रेस्ट मार्जिन सालाना आधार पर 32 बेसिस पॉइंट्स घटकर 3.15 प्रतिशत पर आ गया। एक साल पहले यह 3.47 प्रतिशत था।

बैंक का ग्रॉस NPA रेशियो सालाना आधार पर 42 बेसिस पॉइंट्स घटकर 1.82 प्रतिशत रह गया। एक साल पहले यह 2.24 प्रतिशत था। इसी तरह नेट NPA रेशियो 10 बेसिस पॉइंट्स कम होकर 0.47 प्रतिशत पर आ गया, जो मार्च 2024 तिमाही में 0.57 प्रतिशत था।

FY25 में मुनाफा 16 प्रतिशत बढ़ा

सब समाचार

+ और भी पढ़ें