PSB Share Down on Counting Day: एग्जिट पोल में बीजेपी के गठबंधन एनडीए की केंद्र में मजबूत वापसी पर एक कारोबारी दिन पहले सरकारी बैंकों के शेयर धड़ाधड़ ऊपर चढ़ रहे थे। अब आज की बात करें तो लड़ाई एकतरफा नहीं दिख रही है। रुझानों में एनडीए बहुमत में दिख तो रही है लेकिन दावे के विपरीत अभी आंकड़ा बहुत बड़ा नहीं है। इसके चलते SBI के शेयर करीब 12 फीसदी और बैंक ऑफ बड़ौदा 15 फीसदी से अधिक टूट गए। निफ्टी बैंक में भी वोलैटिलिटी काफी अधिक है और फिलहाल यह 6 फीसदी से अधिक डाउनसाइड है।