Get App

Share Market Rises: शेयर बाजार में इन 5 वजहों से भारी तेजी, सेंसेक्स 900 अंक उछला, सीजफायर की खबर से निवेशक झूमे

Share Market Rises: भारतीय शेयर बाजारों में आज 24 जून को तेज उछल गया। इजराइल और ईरान के बीच युद्ध विराम समझौते की खबरों से निवेशकों के सेंटीमेंट का मजबूत हुआ। इस समझौते के कारण क्रूड ऑयल की कीमतों में तेज गिरावट आई और भू-राजनीतिक तनावों को लेकर बनी चिंता कम हुई। कारोबार के दौरान बीएसई सेंसेक्स 955 अंक उछलकर 82,852.62 के स्तर पर पहुंच गया। वहीं निफ्टी ने 286.05 अंको की छलांग लगाकर 25,257.95 का स्तर छू लिया

Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Jun 24, 2025 पर 11:27 AM
Share Market Rises: शेयर बाजार में इन 5 वजहों से भारी तेजी, सेंसेक्स 900 अंक उछला, सीजफायर की खबर से निवेशक झूमे
Share Market Rises: ब्रेंट क्रूड के वायदा भाव 7.2% गिरकर 71.48 डॉलर प्रति बैरल पर आ गए

Share Market Rises: भारतीय शेयर बाजारों में आज 24 जून को तेज उछल गया। इजराइल और ईरान के बीच युद्ध विराम समझौते की खबरों से निवेशकों के सेंटीमेंट का मजबूत हुआ। इस समझौते के कारण क्रूड ऑयल की कीमतों में तेज गिरावट आई और भू-राजनीतिक तनावों को लेकर बनी चिंता कम हुई। कारोबार के दौरान बीएसई सेंसेक्स 955 अंक उछलकर 82,852.62 के स्तर पर पहुंच गया। वहीं निफ्टी ने 286.05 अंको की छलांग लगाकर 25,257.95 का स्तर छू लिया। इस तेजी में अदाणी पोर्ट्स, जियो फाइनेंशियल सर्विसेज, श्रीराम फाइनेंस, अल्ट्राटेक सीमेंट और अदाणी एंटरप्राइजेज के शेयरों में 5% तक की बढ़त दर्ज की गई, जो निफ्टी गेनर्स रहे।

शेयर बाजार में आज की इस तेजी के पीछे 5 प्रमुख वजहें रहीं-

1. इजराइल-ईरान संघर्ष विराम की खबरें

शेयर बाजार में आज की तेजी के पीछे सबसे बड़ी वजह अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का एक दावा रहा, जिसमें उन्होंने कहा कि इजराइल और ईरान के बीच संघर्षविराम को लेकर समझौता हो गया है। ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'ट्रूथ सोशल' पर लिखा कि इजराइल और ईरान के बीच संघर्षविराम अगले 12 घंटों में लागू हो जाएगा। इससे मिडिल ईस्ट में पिछले 12 दिनों से जारी भूराजनीतिक तनाव और ग्लोबल बाजारों में अनिश्चितता के माहौल पर विराम लगने की उम्मीद बनी। इस खबर ने उन निवेशकों को राहत दी जो क्रूड ऑयल की सप्लाई बाधित होने और महंगाई बढ़ने की आशंका से चिंतित थे।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें