SPARC Share Price: सन फार्मा एडवांस्ड रिसर्च कंपनी (SPARC) के शेयरों में गुरुवार को एक बार फिर 5% का लोअर सर्किट लगा। यह लगातार 10वां कारोबारी दिन है, जब शेयर में 5% की गिरावट आई है। वहीं पिछले 11 दिनों से यह शेयर लाल निशान में कारोबार कर रहा है। इसके चलके स्टॉक का मार्केट कैप करीब 6,000 करोड़ रुपये कम हो चुका है। इस गिरावट के साथ ही अब स्टॉक का भाव उसके सभी अहम मूविंग एवरेज से नीचे चला गया है। बुधवार को स्टॉक का भाव उसके 200-दिनों के मूविंग एवरेज से नीचे चला गया था। पिछले साल जून के बाद यह पहला मौका था, जब स्टॉक इस स्तर तक फिसला है।