ग्लोबल बाजारों से अच्छे संकेत नजर आ रहे हैं। ज्यादातर एशियाई बाजार ऊपर दिख रहे हैं। SGX निफ्टी 70 अंक ऊपर है। इससे भारतीय बाजारों के भी आज तेजी के साथ खुलने की उम्मीद बन रही है। अमेरिका में भी कल अच्छी रिकवरी देखने को मिली थी। डाओ कल 314 अंकों की गिरावट के बाद सिर्फ 7 अंक नीचे बंद हुआ था। उधर ब्रिटेन मंदी की चपेट में आ गया है। सरकार ने 5500 करोड़ पाउंड के राहत पैकेज का एलान किया है। इस बीच कच्चे तेल के भाव में तेज गिरावट आई है। इसके दाम 4 फीसदी से ज्यादा गिरकर 90 डॉलर के नीचे आ गए हैं। अमेरिका में ब्याज बढ़ने और चीन से डिमांड सुस्त पड़ने की आशंका से दबाव बना है। ऐसे में आइए जानते हैं आज भारतीय बाजार की कैसी रह सकती है चाल और निफ्टी-बैंक निफ्टी में कहां हो सकती है कमाई।