Stocks to Watch: अमेरिकी फेड ने ब्याज दरों में कटौती उम्मीद के मुताबिक ही 0.25 फीसदी ही की लेकिन यह भी संकेत दिया कि अगले साल 2025 में सिर्फ दो ही बार कटौती की उम्मीद कर सकते हैं। इसके चलते मार्केट ढह गया। मार्केट खुलते ही सेंसेक्स 79 हजार के काफी करीब और निफ्टी 23900 के नीचे आ गया था। हालांकि निचले स्तर पर खरीदारी से मार्केट को सपोर्ट मिलने की उम्मीद है। ऐसे में चेक करें कि आज किन शेयरों में रिकवरी हो सकती है। ध्यान दें कि आज दो स्टॉक्स की लिस्टिंग्स है और इसके के साथ-साथ कुछ में कॉरपोरेट एक्शन के चलते शेयरों में हलचल दिख सकती है। यहां इन सभी के बारे में बताया जा रहा है।
