Get App

Stocks to Watch: इन शेयरों में रिकवरी की उम्मीद, चेक करें लिस्ट और फटाफट बनाएं स्ट्रैटेजी

Stocks to Watch: अमेरिकी फेड के ऐलान से पहले लगातार तीन कारोबारी दिनों तक मार्केट बुरी तरह बेयरेश की पकड़ में आ गया था और अब ऐलान हो गया तो बेयर्स और हावी हो गए। घरेलू इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्स बीएसई सेंसेक्स और निफ्टी 50 फिलहाल रिकॉर्ड हाई से करीब 9 फीसदी डाउनसाइड हैं। पिछले महीने 27 सितंबर को इंट्रा-डे में सेंसेक्स 86 हजार के काफी करीब 85,978.25 और निफ्टी भी 26300 के करीब 26,277.35 तक पहुंचा था

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Dec 19, 2024 पर 9:51 AM
Stocks to Watch: इन शेयरों में रिकवरी की उम्मीद, चेक करें लिस्ट और फटाफट बनाएं स्ट्रैटेजी
रिकवरी की उम्मीद उन्हीं शेयरों में है जिनमें कॉरपोरेट हलचल पॉजिटिव है और वे आज के बिकवाली के माहौल में ही गिरावट के साथ खुले हैं।

Stocks to Watch: अमेरिकी फेड ने ब्याज दरों में कटौती उम्मीद के मुताबिक ही 0.25 फीसदी ही की लेकिन यह भी संकेत दिया कि अगले साल 2025 में सिर्फ दो ही बार कटौती की उम्मीद कर सकते हैं। इसके चलते मार्केट ढह गया। मार्केट खुलते ही सेंसेक्स 79 हजार के काफी करीब और निफ्टी 23900 के नीचे आ गया था। हालांकि निचले स्तर पर खरीदारी से मार्केट को सपोर्ट मिलने की उम्मीद है। ऐसे में चेक करें कि आज किन शेयरों में रिकवरी हो सकती है। ध्यान दें कि आज दो स्टॉक्स की लिस्टिंग्स है और इसके के साथ-साथ कुछ में कॉरपोरेट एक्शन के चलते शेयरों में हलचल दिख सकती है। यहां इन सभी के बारे में बताया जा रहा है।

Stocks To Watch: इन शेयरों में दिखेगी हलचल

ABB India

स्पेन में गमेसा इलेक्ट्रिक के पावर इलेक्ट्रॉनिक्स बिजनेस को सीमेंस गमेसा से खरीदने के लिए एक समझौता किया है। इस खरीदारी से कंपनी की हाई-पावर्ड रिन्यूएबल पावर कंवर्जन टेक्नोलॉजी मार्केट में स्थिति मजबूत होगी। यह लेन-देन वित्त वर्ष 2025 में ही पूरा होने की उम्मीद है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें