एक दिन की सार्वजनिक छुट्टी के बाद निफ्टी 50 ने 6 अक्टूबर को एक और सत्र के लिए अपने अपट्रेंड को बढ़ाया। ये अपट्रेंड टेक्नोलॉजी, मेटल, चुनिंदा बैंकों और ऑटो शेयरों की तेजी की वजह से नजर आया। हालांकि दोपहर में यूरोप के बाजारों में कमजोरी के कारण इसकी बढ़त थोड़ी कम हो गई।