Get App

Technical View: निफ्टी ने बनाया बेयरिश कैंडल, अब 17,425 के ऊपर ही इसमें दिखेगा नया अपट्रेंड

निफ्टी में मीडियम टर्म के सेटीमेंट्स अभी भी बुलिश नजर आ रहे हैं, हालांकि इसमें एक और नई तेजी 17,425 के स्तर पर ब्रेकआउट आने पर ही नजर आने की उम्मीद है

Translated By: Sunil Guptaअपडेटेड Oct 06, 2022 पर 6:32 PM
Technical View: निफ्टी ने बनाया बेयरिश कैंडल, अब 17,425 के ऊपर ही इसमें दिखेगा नया अपट्रेंड
बैंक निफ्टी को 39,750 और 40,000 की ओर ऊपर बढ़ने के लिए 39,250 के स्तर से ऊपर टिकना होगा। वहीं इसके नीचे गिरने पर इसे 38,750 के स्तर पर सपोर्ट मिलेगा

एक दिन की सार्वजनिक छुट्टी के बाद निफ्टी 50 ने 6 अक्टूबर को एक और सत्र के लिए अपने अपट्रेंड को बढ़ाया। ये अपट्रेंड टेक्नोलॉजी, मेटल, चुनिंदा बैंकों और ऑटो शेयरों की तेजी की वजह से नजर आया। हालांकि दोपहर में यूरोप के बाजारों में कमजोरी के कारण इसकी बढ़त थोड़ी कम हो गई।

50 शेयर्स वाले निफ्टी बेंचमार्क ने डेली चार्ट पर एक छोटा बेयरिश कैंडल बनाया। इसकी क्लोजिंग शुरुआती स्तरों से नीचे रही। इससे बाजार में एक अस्थायी कमजोरी का संकेत मिलता है। एक्सपर्ट्स ने कहा कि इंडेक्स को इसके आगे और अपट्रेंड दिखाने के लिए 17,425 के स्तर को पार करना होगा। ये स्तर आज यानी कि गुरुवार के कारोबार का उच्चतम स्तर है। इसमें एक बड़ा उछाल 23 सितंबर के उच्च स्तर 17,650 से ऊपर ही संभव है। हालांकि इसे 17,000 पर मजबूत सहारा मिलता दिख रहा है।

HNIs और FIIs की फ्रेश बाईंग से डीलिंग रूम्स ने इन दो स्टॉक्स में कराई जोरदार खरीदारी, होगा बंपर मुनाफा

शुक्रवार के लिए निफ्टी पर Kotak Securities की निवेश राय

सब समाचार

+ और भी पढ़ें