आगे के मार्केट आउटलुक पर चर्चा करते हुए हेलियस इंडिया ( Helios India) के CEO दिनशॉ ईरानी ने कहा कि उनको उम्मीद थी की बाजार में एक टाइम करेक्शन आएगा और यह एक टाइम बैंड में घूमता रहेगा। बाजार में ऊपर का 25500 का बैंड तोड़ दिया उसके बाद धीरे-धीरे ये 24500 के नीचे के बैंड की और आ रहा है। लेकिन अभी के करेक्शन में बाजार सारी खराब खबरों को धीरे-धीरे पचा रहा है। पहली तिमाही के नतीजे खास नहीं रहे हैं। काफी सेक्टरों के नतीजे निराश करने वाले रहे।