Get App

Tata Group Stock: दीवाली से पहले ही निवेशकों का मना त्योहार, टाटा ग्रुप के इस स्टॉक ने महज छह दिन में दोगुना कर दिया पैसा

Tata Group Stock: टाटा ग्रुप की इस दिग्गज कंपनी ने फेस्टिव सीजन से पहले ही निवेशकों की दीवाली सेलीब्रेट करा दिया है

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 20, 2022 पर 8:23 PM
Tata Group Stock: दीवाली से पहले ही निवेशकों का मना त्योहार, टाटा ग्रुप के इस स्टॉक ने महज छह दिन में दोगुना कर दिया पैसा
महज छह कारोबारी दिनों में ही टीआरएफ के शेयर 100 फीसदी से अधिक मजबूत हुए हैं।

Tata Group Stock: टाटा ग्रुप की दिग्गज कंपनी टीआरएफ ने फेस्टिव सीजन से पहले ही निवेशकों की दीवाली सेलीब्रेट करा दी है। महज छह कारोबारी दिनों में ही इसके शेयर भाव 100 फीसदी से अधिक मजबूत हुए हैं। इस तेजी के बाद टीआरएफ (TRF) के भाव छह साल के रिकॉर्ड ऊंचे स्तर पर पहुंच गए हैं।

अभी इसके शेयर बीएसई पर 340.55 रुपये के भाव पर ट्रेड हो रहे हैं। पिछले कुछ दिनों से इसने खरीदारी का तेज रूझान दिख रहा है और आज 20 सितंबर लगातार सातवें कारोबारी दिन इसमें अपर सर्किट लगा है। अगस्त से लेकर अब तक यह 172 फीसदी मजबूत हो चुका है।

M&M दोगुना बढ़ाएगी एसयूवी का प्रोडक्शन,  मजबूत मांग को पूरा करने के लिए बड़ा ऐलान

रेटिंग में सुधार

सब समाचार

+ और भी पढ़ें