Tata Group Stock: टाटा ग्रुप की दिग्गज कंपनी टीआरएफ ने फेस्टिव सीजन से पहले ही निवेशकों की दीवाली सेलीब्रेट करा दी है। महज छह कारोबारी दिनों में ही इसके शेयर भाव 100 फीसदी से अधिक मजबूत हुए हैं। इस तेजी के बाद टीआरएफ (TRF) के भाव छह साल के रिकॉर्ड ऊंचे स्तर पर पहुंच गए हैं।