Get App

Top Gainers: बस 5 दिन में 73% तक रिटर्न, इस हफ्ते इन 5 शेयरों ने निवेशकों को किया मालामाल

Top Gainers This Week: विदेशी निवेशकों की ओर से लगातार बिकवाली और कमजोर तिमाही नतीजों के चलते भारतीय शेयर बाजार इस कारोबारी हफ्ते (4 से 8 नवंबर) गिरावट के साथ बंद हुए। हालांकि इस गिरावट के माहौल में भी कई शेयरों में दमदार तेजी देखने को मिली। यहां हम आपको 5 ऐसे ही शेयर बता रहे हैं, जिन्होंने इस कारोबारी हफ्ते अपने निवेशकों को 73 फीसदी तक का रिटर्न दिया है

Moneycontrol Newsअपडेटेड Nov 09, 2024 पर 3:13 PM
Top Gainers: बस 5 दिन में 73% तक रिटर्न, इस हफ्ते इन 5 शेयरों ने निवेशकों को किया मालामाल
Top Gainers This Week: JSW होल्डिंग्स के शेयर ने पिछले 5 दिनों में निवेशकों को 57.24% का रिटर्न दिया है

Top Gainers This Week: विदेशी निवेशकों की ओर से लगातार बिकवाली और कमजोर तिमाही नतीजों के चलते भारतीय शेयर बाजार इस कारोबारी हफ्ते (4 से 8 नवंबर) गिरावट के साथ बंद हुए। सेंसेक्स इस हफ्ते 237.8 अंक या 0.29 फीसदी गिरकर 79,486.32 अंक पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 156.15 अंक या 0.64 फीसदी गिरकर 24,148.20 के भाव पर बंद हुआ। हालांकि इस गिरावट के माहौल में भी कई शेयरों में दमदार तेजी देखने को मिली। यहां हम आपको 5 ऐसे ही शेयर बता रहे हैं, जिन्होंने इस कारोबारी हफ्ते अपने निवेशकों को 73 फीसदी तक का रिटर्न दिया है।

1. ओमांश एंटरप्राइजेज (Omansh Enterprises)

यह इस हफ्ते का सबसे अधिक रिटर्न देने वाला शेयर है। पिछले 5 दिनों में इसके शेयरों ने करीब 73.33% फीसदी की उड़ान भरी है। यह एक बेहद ही छोटी कंपनी है, जिसकी मार्केट वैल्यू करीब 1.8 करोड़ रुपये है। शुक्रवार 8 नवंबर को यह शेयर बीएसई पर 9.86 फीसदी की छलांग लगाकर 2.34 रुपये के भाव पर बंद हुआ।

2. आदिनाथ एग्जिम रिसोर्सेज (Adinath Exim Resources)

इस शेयर ने पिछले 5 दिनों में अपने निवेशकों को 68 फीसदी का धांसू रिटर्न दिया है। यह एक इनवेस्टमेंट कंपनी है, जिसकी मार्केट वैल्यू करीब 19.19 करोड़ रुपये है। शुक्रवार 8 नवंबर को इसके शेयर बीएसई पर 9.98 फीसदी की अपनी अपर सर्किट सीमा को छूकर 44.42 रुपये के भाव पर बंद हुए।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें