Get App

Trade setup for today: बाजार खुलने के पहले इन आंकड़ों पर डालें एक नजर, मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में होगी आसानी

17 नवंबर को भारतीय बाजारों में विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 618.37 करोड़ रुपए की खरीदारी की। वहीं, इस दिन घरेलू संस्थागत निवेशकों ने भी 449.22 करोड़ रुपए की खरीदारी की

Translated By: Sudhanshu Dubeyअपडेटेड Nov 18, 2022 पर 7:59 AM
Trade setup for today: बाजार खुलने के पहले इन आंकड़ों पर डालें एक नजर, मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में होगी आसानी
17 नवंबर को भारतीय बाजारों में विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 618.37 करोड़ रुपए की खरीदारी की। वहीं, इस दिन घरेलू संस्थागत निवेशकों ने भी 449.22 करोड़ रुपए की खरीदारी की

17 नवंबर को भी बाजार में बुल्स और बीयर्स के बीच जोरदार संघर्ष देखने को मिला। हालांकि कारोबारी दिन के अंत में बीयर्स का पलड़ा थोड़ा भारी पड़ता दिखा। वीकली एक्सपायरी के दिन आई चौतरफा बिकवाली के बीच बाजार कल लाल निशान में बंद हुआ। Sensex 230 अंक गिरकर 61751 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी 66 अंक गिरकर 18344 पर बंद हुआ। हालांकि ये 18300 के स्तर को बचाए रखने में कामयाब रहा। निफ्टी ने कल डेली चार्ट पर एक डोजी पैटर्न बनाया जो बाजार की आगे की दिशा को लेकर बुल्स और बीयर्स के बीच अनिश्चितता का संकेत है। कल दिग्गजों की तरह ही छोटे और मझोले शेयरों में भी सुस्ती देखने को मिली थी। Nifty Midcap 100 index कल 0.4 फीसदी नीचे बंद हुआ था। वहीं, Smallcap 100 index 0.34 फीसदी कमजोरी के साथ बंद हुआ था।

HDFC Securities के नागराज शेट्टी का कहना है कि निफ्टी इस समय पिछले चार कारोबारी सत्रों के निचले छोर के करीब दिख रहा है। डेली चार्ट पर हायर टॉप और हॉयर बॉटम जैसे पॉजिटिव चार्ट पैटर्न बने हुए हैं। अब यहां से आने वाला कोई भी कंसोलीडेशन इस क्रम का हायर बॉटम हो सकता है। नीचे की तरफ निफ्टी के लिए 18250 के आसपास स्थित 10-day EMA के आसपास सपोर्ट दिख रहा है। बाजार में शॉर्ट टर्म में निचले स्तर से तेजी आती नजर आ सकती है।

यहां आपको कुछ ऐसे आंकड़े दे रहे हैं जिनके आधार पर आपको मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में आसानी होगी। यहां इस बात का ध्यान रखें कि इस स्टोरी में दिए गए ओपन इंटरेस्ट (OI)और स्टॉक्स के वॉल्यूम से संबंधित आंकड़े तीन महीनों के आंकड़ों का योग हैं, ये सिर्फ चालू महीनें से संबंधित नहीं हैं।

Nifty के लिए की सपोर्ट और रजिस्टेंस लेवल

सब समाचार

+ और भी पढ़ें