17 नवंबर को भी बाजार में बुल्स और बीयर्स के बीच जोरदार संघर्ष देखने को मिला। हालांकि कारोबारी दिन के अंत में बीयर्स का पलड़ा थोड़ा भारी पड़ता दिखा। वीकली एक्सपायरी के दिन आई चौतरफा बिकवाली के बीच बाजार कल लाल निशान में बंद हुआ। Sensex 230 अंक गिरकर 61751 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी 66 अंक गिरकर 18344 पर बंद हुआ। हालांकि ये 18300 के स्तर को बचाए रखने में कामयाब रहा। निफ्टी ने कल डेली चार्ट पर एक डोजी पैटर्न बनाया जो बाजार की आगे की दिशा को लेकर बुल्स और बीयर्स के बीच अनिश्चितता का संकेत है। कल दिग्गजों की तरह ही छोटे और मझोले शेयरों में भी सुस्ती देखने को मिली थी। Nifty Midcap 100 index कल 0.4 फीसदी नीचे बंद हुआ था। वहीं, Smallcap 100 index 0.34 फीसदी कमजोरी के साथ बंद हुआ था।