Trade setup : भारतीय इक्विटी मार्केट में लगातार तेजी देखने को मिल रही है। जिसके चलत तमाम एक्सर्ट्स को लग रहा है कि बाजार में अब कंसोलीडेशन देखने को मिल सकता है। साथ ही उनका ये भी कहना है कि अगर बाजार की मौजूदा तेजी जारी रहती है तो निफ्टी के लिए 20200-20300 पर पहला रजिस्टेंस हो सकता है। उसके बाद अगला बड़ा रजिस्टेंस 20500 पर दिख रहा है। वहीं,नीचे की तरफ इसके लिए 20000 पर सपोर्ट दिख रहा है। 15 सितंबर को बाजार एक नई रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया था। निफ्टी पहली बार इंट्राडे में 20200 से ऊपर चला गया था। अच्छे ग्लोबल संकेतों,कम होती वोलैटिलिटी और ऑटो, बैंकिंग और फाइनेंशियल सर्विसेज,टेक और फार्मा शेयरों में तेजी ने रैली को सपोर्ट किया था।