Get App

Trent का शेयर दो सेशन में 9% लुढ़का, मोतीलाल ओसवाल को कीमत ₹8200 तक जाने की उम्मीद; जेफरीज की 'होल्ड' रेटिंग बरकरार

Trent Share Price: सितंबर 2024 के आखिर तक ट्रेंट, वेस्टसाइड के 226 स्टोर, जूडियो के 577 स्टोर और अन्य लाइफस्टाइल कॉन्सेप्ट में 28 स्टोर ऑपरेट कर रही थी। ट्रेंट पर कवरेज करने वाले 21 एनालिस्ट्स में से 13 ने इसे "बाय" रेटिंग दी है, जबकि 4 ने इसे "होल्ड" और 4 ने "सेल" रेटिंग दी है

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Nov 08, 2024 पर 4:12 PM
Trent का शेयर दो सेशन में 9% लुढ़का, मोतीलाल ओसवाल को कीमत ₹8200 तक जाने की उम्मीद; जेफरीज की 'होल्ड' रेटिंग बरकरार
8 नवंबर को ट्रेंट का शेयर बीएसई पर बढ़त के साथ 6599.95 रुपये पर खुला लेकिन फिर इसमें गिरावट आई।

Trent Stock Price: टाटा ग्रुप के फैशन और लाइफस्टाइल बिजनेस ट्रेंट के शेयर 8 नवंबर को लगातार चौथे कारोबारी सेशन में लाल निशान में हैं। कीमत 3 प्रतिशत गिरी। पिछले केवल 2 सत्रों में शेयर 9 प्रतिशत नीचे आ चुका है। ट्रेंट का मुनाफा और रेवेन्यू जुलाई-सितंबर 2024 तिमाही में बढ़ने के बावजूद शेयर में गिरावट और बढ़ी है। सितंबर 2024 तिमाही में कंपनी का कंसोलिडेटेड शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 46.9 प्रतिशत बढ़कर 335.06 करोड़ रुपये हो गया। एक साल पहले यह 228.06 करोड़ रुपये था।

ऑपरेशंस से कंसोलिडेटेड रेवेन्यू एक साल पहले के मुकाबले 39.37 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 4,156.67 करोड़ रुपये हो गया, जो सितंबर 2023 तिमाही में 2,982.42 करोड़ रुपये था। खर्च 48.49 प्रतिशत बढ़कर 3,743.61 करोड़ रुपये के रहे। कंपनी Westside, Zudio और Star जैसे ब्रांड्स के तहत रिटेल स्टोर संचालित करती है।

साल 2024 में अब तक Trent शेयर 100% चढ़ा

8 नवंबर को ट्रेंट का शेयर बीएसई पर बढ़त के साथ 6599.95 रुपये पर खुला। इसके बाद पिछले बंद भाव से 3.5 प्रतिशत नीचे आया और 6270 रुपये का लो छुआ। कारोबार खत्म होने पर शेयर 3 प्रतिशत गिरावट के साथ 6299.60 रुपये पर सेटल ​हुआ। कंपनी का मार्केट कैप 2.23 लाख करोड़ रुपये पर आ गया है। साल 2024 में अब तक ट्रेंट के शेयर ने 100 प्रतिशत की मजबूती देखी है। वहीं पिछले एक साल में शेयर की कीमत 150 प्रतिशत से ज्यादा चढ़ी है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें