Trent Stock Price: टाटा ग्रुप के फैशन और लाइफस्टाइल बिजनेस ट्रेंट के शेयर 8 नवंबर को लगातार चौथे कारोबारी सेशन में लाल निशान में हैं। कीमत 3 प्रतिशत गिरी। पिछले केवल 2 सत्रों में शेयर 9 प्रतिशत नीचे आ चुका है। ट्रेंट का मुनाफा और रेवेन्यू जुलाई-सितंबर 2024 तिमाही में बढ़ने के बावजूद शेयर में गिरावट और बढ़ी है। सितंबर 2024 तिमाही में कंपनी का कंसोलिडेटेड शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 46.9 प्रतिशत बढ़कर 335.06 करोड़ रुपये हो गया। एक साल पहले यह 228.06 करोड़ रुपये था।