Get App

Trump vs Musk: ट्रंप और मस्क की भिड़ंत में पिस गए टेस्ला के निवेशक, 10% टूट गए शेयर, क्या है पूरा मामला?

Trump vs Musk: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) और दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलॉन मस्क (Elon Musk) के बीच तकरार ने टेस्ला के निवेशकों की चिंताएं बढ़ा दी है। इस तकरार ने मस्क की दिग्गज इलेक्ट्रिक वेईकल कंपनी टेस्ला (Tesla) के शेयरों में बिकवाली का भारी दबाव बनाया और यह करीब 10% टूट गया

Edited By: Jeevan Deep Vishawakarmaअपडेटेड Jun 06, 2025 पर 10:35 AM
Trump vs Musk: ट्रंप और मस्क की भिड़ंत में पिस गए टेस्ला के निवेशक, 10% टूट गए शेयर, क्या है पूरा मामला?
Trump vs Musk: अमेरिकी सरकार के $4 ट्रिलियन यानी $4 लाख करोड़ के खर्च और टैक्स बिल को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और दिग्गज कारोबारी एलॉन मस्क भिड़ गए हैं। ट्रंप और मस्क के बीच तीखी तकरार में टेस्ला के शेयर करीब 10% टूट गए।

Trump vs Musk: अमेरिकी सरकार के $4 ट्रिलियन यानी $4 लाख करोड़ के खर्च और टैक्स बिल को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और दिग्गज कारोबारी एलॉन मस्क भिड़ गए हैं। ट्रंप और मस्क के बीच तीखी तकरार में टेस्ला के शेयर करीब 10% टूट गए क्योंकि निवेशकों के बीच इसे बेचने की होड़ मच गई। एलॉन मस्क ने इस बिल को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति पर इनग्रेटिट्यूड यानी कृतघ्नता का आरोप लगाया तो इस आलोचना पर ट्रंप ने निराशा जताई है। बजट बिल पर मस्क के बयान के चलते इस हफ्ते टेस्ला के शेयर 12% तक टूट चुके हैं।

Trump vs Musk: कैसे-कैसे बढ़ा मामला?

डोनाल्ड ट्रंप और एलॉन मस्क के बीच तकरार तब शुरू हुई, जब ट्रंप ने बिल को बड़ा और सुंदर कहा जबकि मस्क ने इसे घिनौना कहा। जब मस्क की आलोचना बढ़ती गई, ट्रंप ने गुरुवार को अपनी नाराजगी जाहिर की। मस्क ने X (पूर्व नाम Twitter) पर अमेरिकियों से अपील की कि वे अपने सांसदों से संपर्क करें, अमेरिका को दिवालिया करना सही नहीं है, बिल को खत्म करें। इसके जवाब ने ट्रंप ने कहा कि उनके और मस्क के बीच अच्छा रिश्ता था, लेकिन यह कब तक बना रहेगा, उन्हें नहीं पता। ट्रंप ने मस्क के रुझान को लेकर आश्चर्य जताया। ट्रंप के जवाब में मस्क ने लिखा कि जो भी हो, उनके बिना ट्रंप चुनाव ही नहीं जीत पाते और डेमोक्रेट्स फिर से सरकार में आ जाते।

बिल से क्या हो रही है दिक्कत?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें