Trump vs Musk: अमेरिकी सरकार के $4 ट्रिलियन यानी $4 लाख करोड़ के खर्च और टैक्स बिल को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और दिग्गज कारोबारी एलॉन मस्क भिड़ गए हैं। ट्रंप और मस्क के बीच तीखी तकरार में टेस्ला के शेयर करीब 10% टूट गए क्योंकि निवेशकों के बीच इसे बेचने की होड़ मच गई। एलॉन मस्क ने इस बिल को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति पर इनग्रेटिट्यूड यानी कृतघ्नता का आरोप लगाया तो इस आलोचना पर ट्रंप ने निराशा जताई है। बजट बिल पर मस्क के बयान के चलते इस हफ्ते टेस्ला के शेयर 12% तक टूट चुके हैं।