Get App

लोनबुक में 27% के उछाल ने भरी चाबी, 6% चढ़ गए Ujjivan SFB के शेयर

उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक (Ujjivan SFB) के शेयरों की आज जमकर खरीदारी हो रही है। दिसंबर 2023 तिमाही में लोन बुक में 27 फीसदी की शानदार तेजी के दम पर इसके शेयर भी तेजी से ऊपर उछल गए। दिसंबर तिमाही मे इसका लोनबुक सालाना आधार पर 27 फीसदी उछलकर 27791 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इसके चलते शेयर 6 फीसदी से अधिक उछल गए

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Jan 04, 2024 पर 4:33 PM
लोनबुक में 27% के उछाल ने भरी चाबी, 6% चढ़ गए Ujjivan SFB के शेयर

उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक (Ujjivan SFB) के शेयरों की आज जमकर खरीदारी हो रही है। दिसंबर 2023 तिमाही में लोन बुक में 27 फीसदी की शानदार तेजी के दम पर इसके शेयर भी तेजी से ऊपर उछल गए। दिसंबर तिमाबी मे इसका लोनबुक सालाना आधार पर 27 फीसदी उछलकर 27791 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इसके चलते इंट्रा-डे में BSE पर शेयर 6.30 फीसदी उछलकर 60.40 रुपये पर पहुंच गए। इसके बाद मुनाफावसूली के चलते भाव थोड़े नरम पड़े लेकिन अभी भी यह काफी मजबूत स्थिति में है। दिन के आखिरी में बीएसई पर यह 3.87 फीसदी की बढ़त के साथ 59.02 रुपये के भाव (Ujjivan Small Finance Bank Share Price) पर बंद हुआ है।

Ujjivan SFB के लिए कैसी रही दिसंबर तिमाही

उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक का लोनबुक दिसंबर तिमाही में सालाना आधार पर 27 फीसदी बढ़कर 27,791 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। वहीं इस दौरान बैंक का टोटल डिपॉजिट्स भी 29 फीसदी बढ़कर 29,869 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। तिमाही आधार पर बात करें तो अक्टूबर-दिसंबर 2023 में इसका डिपॉजिट्स 3 फीसदी और ग्रॉस लोन बुक 5 फीसदी की दर से बढ़ा। वहीं CASA (करंट अकाउंट सेविंग्स अकाउंट) भी सालाना आधार पर दिसंबर तिमाही में 24 फीसदी और तिमाही आधार पर 8 फीसदी उछलकर 7,549 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

हालांकि CASA रेश्यो सालाना आधार पर 26.2 फीसदी से गिरकर 25.3 फीसदी पर आ गया। हालांकि तिमाही आधार पर इसमें सुधार रहा और सितंबर तिमाही में यह 24.1 फीसदी पर था। दिसंबर तिमाही में इसका लोन डिस्बर्समेंट्स सालाना आधार पर 17 फीसदी उछलकर 5675 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। हालांकि तिमाही आधार पर इसमें 1 फीसदी की गिरावट रही।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें