Voda Idea Share Price: वित्तीय दबावों से जूझ रही दिग्गज टेलीकॉम कंपनी वोडाफोन आइडिया (Vodafone Idea) के शेयरों में आज खरीदारी का दमदार रुझान दिख रहा है। शेयरों में खरीदारी का यह रुझान कुमार मंगलम बिड़ला की करीब दो साल बाद बोर्ड में एंट्री को लेकर दिख रहा है। इसके चलते वोडा आइडिया के शेयर इंट्रा-डे में 9.74 फीसदी उछलकर 6.65 रुपये पर पहुंच गए। हालांकि मुनाफा वसूली के चलते भाव में थोड़ी सुस्ती आई है और फिलहाल बीएसई पर यह 6.11 फीसदी की मजबूती के साथ 6.43 रुपये पर ट्रेड हो रहा है।