VRL Logistics Share Price: वीआरएल लॉजिस्टिक्स का शुद्ध मुनाफा मार्च तिमाही में तीन गुना से अधिक बढ़ा है। इसके बाद सोमवार 22 मई को दिन के कारोबार के दौरान कंपनी के शेयरों की कीमत 6% से अधिक बढ़ गई। शुरुआती कारोबार में कंपनी के शेयरों की कीमत 707.80 रुपये तक पहुंच गई, जो आज दिन का इसका उच्च स्तर है। दोपहर 2 बजे के करीब VRL लॉजिस्टिक्स के शेयर 6.2 की तेजी के साथ 698 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहे थे। इसके मुकाबले बेंचमार्क सेंसेक्स सिर्फ 0.24 फीसदी बढ़कर 61,879 पर कारोबार कर रहा था।