Get App

VRL Logistics के शेयरों में 6% की तेजी, मार्च तिमाही में 244% बढ़ा कंपनी का मुनाफा

VRL Logistics Share Price: वीआरएल लॉजिस्टिक्स का शुद्ध मुनाफा मार्च तिमाही में तीन गुना से अधिक बढ़ा है। इसके बाद सोमवार 22 मई को दिन के कारोबार के दौरान कंपनी के शेयरों की कीमत 6% से अधिक बढ़ गई। शुरुआती कारोबार में कंपनी के शेयरों की कीमत 707.80 रुपये तक पहुंच गई, जो आज दिन का इसका उच्च स्तर है

Moneycontrol Newsअपडेटेड May 22, 2023 पर 2:54 PM
VRL Logistics के शेयरों में 6% की तेजी, मार्च तिमाही में 244% बढ़ा कंपनी का मुनाफा
VRL Logistics ने वित्त वर्ष 2023 के लिए प्रति शेयर 5 रुपये डिविडेंड देना का फैसला किया है

VRL Logistics Share Price: वीआरएल लॉजिस्टिक्स का शुद्ध मुनाफा मार्च तिमाही में तीन गुना से अधिक बढ़ा है। इसके बाद सोमवार 22 मई को दिन के कारोबार के दौरान कंपनी के शेयरों की कीमत 6% से अधिक बढ़ गई। शुरुआती कारोबार में कंपनी के शेयरों की कीमत 707.80 रुपये तक पहुंच गई, जो आज दिन का इसका उच्च स्तर है। दोपहर 2 बजे के करीब VRL लॉजिस्टिक्स के शेयर 6.2 की तेजी के साथ 698 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहे थे। इसके मुकाबले बेंचमार्क सेंसेक्स सिर्फ 0.24 फीसदी बढ़कर 61,879 पर कारोबार कर रहा था।

VRL का शुद्ध मुनाफा मार्च तिमाही में 244 फीसदी बढ़कर 193.18 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले की इसी तिमाही में 56.19 करोड़ रुपये रहा था। वहीं कंपनी का कुल रेवेन्यू मार्च तिमाही में 17.04 फीसदी बढ़कर 702.88 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 600.55 करोड़ रुपये था।

कंपनी के गुड्स ट्रांसपोर्ट सेगमेंट का रेवेन्यू पूरे वित्त वर्ष में 22 फीसदी, जबकि मार्च तिमाही में यह 17 फीसदी था। इस ग्रोथ के पीछे कंपनी की रणनीतिक योजना, नई शाखाएं और ग्राहकों को जोड़ना, मजबूत आर्थिक रिकवरी जैसे कारण शामिल है, जिसके चलते MSME और कॉरपोरेट्स की ओर से अधिक मांग देखी गई।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें