Get App

Whirlpool of India Shares: प्रमोटर की बिकवाली के बाद से 40% चढ़े शेयर, लेकिन एक्सपर्ट को यह बात कर रही परेशान

Whirlpool of India Share Price: आमतौर पर प्रमोटर्स जब होल्डिंग कम करते हैं तो आशंका जताई जाती है कि शेयर टूट सकते हैं। हालांकि व्हर्लपूल के शेयरों के लिए इसका ठीक उल्टा साबित हुआ। व्हर्लपूल ऑफ इंडिया (Whirlpool of India) की प्रमोटर एंटिटी ने इस साल फरवरी में जब से इसके शेयर बेचे हैं, इसने आउटपरफॉर्म किया है। फरवरी से अब तक यह करीब 42 फीसदी उछला है

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Jun 25, 2024 पर 2:55 PM
Whirlpool of India Shares: प्रमोटर की बिकवाली के बाद से 40% चढ़े शेयर, लेकिन एक्सपर्ट को यह बात कर रही परेशान
व्हर्लपूल ऑफ इंडिया की प्रमोटर कंपनी ने जब से Whirlpool of India के शेयर बेचे हैं, इसके भाव में तेजी जोरदार आई है लेकिन घरेलू ब्रोकरेज फर्म कोटक इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज ने 1350 रुपये के टारगेट प्राइस पर इसकी सेल रेटिंग को बरकरार रखा है।

Whirlpool of India Share Price: आमतौर पर प्रमोटर्स जब होल्डिंग कम करते हैं तो आशंका जताई जाती है कि शेयर टूट सकते हैं। हालांकि व्हर्लपूल के शेयरों के लिए इसका ठीक उल्टा साबित हुआ। व्हर्लपूल ऑफ इंडिया (Whirlpool of India) की प्रमोटर एंटिटी ने इस साल फरवरी में जब से इसके शेयर बेचे हैं, इसने आउटपरफॉर्म किया है। फरवरी से अब तक यह करीब 42 फीसदी उछला है। हालांकि एक्सपर्ट्स के मुताबिक मुनाफा निकाल लेना चाहिए और अधिक तेजी के भरोसे नहीं बैठना चाहिए। आज की बात करें तो फिलहाल BSE पर यह 0.17 फीसदी की बढ़त के साथ 1832.10 रुपये पर है। इंट्रा-डे में यह 1.89 फीसदी उछलकर 1863.50 रुपये तक पहुंच गया था।

Whirlpool of India के कितने शेयर बेचे थे प्रमोटर एंटिटी ने

व्हर्लपूल ऑफ इंडिया की पैरेंट कंपनी व्हर्लपूल कॉरपोरेशन ने इस साल फरवरी में इसमें 24 फीसदी हिस्सेदारी बेच दी थी। उसके बाद से इसके शेयर 42 फीसदी ऊपर चढ़े हैं। मार्च 2024 तिमाही के शेयरहोल्डिंग पैटर्न के मुताबिक व्हर्लपूल मॉरीशस की व्हर्लपूल ऑफ इंडिया में 51 फीसदी हिस्सेदारी है।

ब्रोकरेज का क्या है रुझान?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें