Get App

इन 5 शेयरों में पैसा लगा बर्बाद हो गए हजारों निवेशक, कहीं आपने तो नहीं किया निवेश?

Wealth Destroyer Stocks: 5 साल, 5 कंपनी और हजारों निवेशक बर्बाद हो गए। शेयर बाजार की कुछ ऐसी ही कहानी है। यहां जितने लोग करोड़पति बनते हैं, उससे भी कई गुना अधिक लोग पैसा खोकर कंगाल हो जाते हैं। जानी-मानी ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल की हालिया रिपोर्ट इसी हकीकत को दिखाती है। इस रिपोर्ट में पिछले 5 सालों की उन कंपनियों की लिस्ट बनाई गई है, जिसने इस दौरान अपने निवेशकों का सबसे अधिक पैसा डुबाया है।

Moneycontrol Newsअपडेटेड Dec 15, 2023 पर 10:34 PM
इन 5 शेयरों में पैसा लगा बर्बाद हो गए हजारों निवेशक, कहीं आपने तो नहीं किया निवेश?
Wealth Destroyer शेयरों की लिस्ट में रिटेल निवेशकों का सबसे पसंदीदा स्टॉक Yes Bank भी शामिल है

Wealth Destroyer Stocks: 5 साल, 5 कंपनी और हजारों निवेशक बर्बाद हो गए। शेयर बाजार की कुछ ऐसी ही कहानी है। यहां जितने लोग करोड़पति बनते हैं, उससे भी कई गुना अधिक लोग पैसा खोकर कंगाल हो जाते हैं। जानी-मानी ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल की हालिया रिपोर्ट इसी हकीकत को दिखाती है। इस रिपोर्ट में पिछले 5 सालों यानी 2018 से 2023 तक के दौरान की शेयर बाजार की सभी कंपनियों की स्टडी की गई और उन 5 कंपनियों की लिस्ट बनाई है, जिसने इस दौरान अपने निवेशकों का सबसे अधिक पैसा डुबाया है। इसमें रिटेल निवेशकों का सबसे पसंदीदा स्टॉक यस बैंक भी शामिल है। आइए एक-कर इन पाचों स्टॉक के बारे में जानते हैं-

1. वोडाफोन आइडिया (Vodafone Idea)

लिस्ट में सबसे ऊपर है वोडाफोन आइडिया। इसने पिछले 5 साल में कुल 1.34 लाख करोड़ रुपये की संपत्ति स्वाहा कर दी है। वोडाफोन के सामने मेन दिक्कत AGR बकाया को लेकर है, इसके चलते कंपनी के सामने काफी वित्तीय चुनौतियां आ गई। ,साथ ही AGR बकाया जोड़ने के तरीके को लेकर इसके और भारत सरकार की टेलीकॉम डिपार्टमेंट के बीच कानूनी लड़ाई भी चल रही है।

कंपनी पर करीब 2 लाख करोड़ रुपये का कर्ज है, जबकि इसकी कुल मार्केट वैल्यू ही करीब 68,400 करोड़ रुपये है। यानी कंपनी अगर खुद को बेच दें, तब भी कर्जा नहीं चुका पाएगी और इसके ऊपर 1.3 लाख करोड़ का कर्ज बना ही रहेगा। हालांकि सरकार वोडाफोन को धराशायी होने से बचाने की कोशिश कर रही है, लेकिन इस बीच निवेशकों को भारी नुकसान हो रहा है। साल 2018 में इसका शेयर 50 रुपये के आसपास था, जो अब करीब 70% गिरकर 14 रुपये पर आ गया है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें