Get App

Zee Ent Share Price: सेबी की कार्रवाई पर शेयर धड़ाम, सोनी के साथ विलय पर भी संकट के बादल

Zee Ent Share Price: बाजार नियामक सेबी (SEBI) ने जी एंटरटेनमेंट (Zee Entertainment) के चेयरमैन सुभाष चंद्रा और सीईओ पुनीत गोएनका को किसी भी कंपनी में कोई भी अहम मैनेजेरियल पोजिशन्स लेने पर रोक लगा दिया है। दोनों पर यह कार्रवाई जी एंटरटेनमेंट के पैसों को कहीं और लगाने का दोषी पाया गया है। इसका झटका आज इसके शेयरों पर भी दिखा

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Jun 13, 2023 पर 4:02 PM
Zee Ent Share Price: सेबी की कार्रवाई पर शेयर धड़ाम, सोनी के साथ विलय पर भी संकट के बादल
सेबी का कहना है कि जी एंटरटेनमेंट के शेयर वित्त वर्ष 2019 में 600 रुपये से गिरकर वित्त वर्ष 2023 में 200 रुपये पर आ गया जबकि कंपनी को मुनाफा हो रहा था। इससे यह संकेत मिलता है कि कंपनी में सब कुछ ठीक नहीं था।

Zee Ent Share Price: बाजार नियामक सेबी (SEBI) ने जी एंटरटेनमेंट (Zee Entertainment) के चेयरमैन सुभाष चंद्रा और सीईओ पुनीत गोएनका को किसी भी कंपनी में कोई भी अहम मैनेजेरियल पोजिशन्स लेने पर रोक दी है। दोनों पर यह कार्रवाई जी एंटरटेनमेंट के पैसों को कहीं और लगाने का दोषी पाया गया है। इसका झटका आज इसके शेयरों पर भी दिखा। इसके शेयर आज इंट्रा-डे में बीएसई पर 6 फीसदी से अधिक फिसलकर 182.60 रुपये पर आ गए। हालांकि भाव में अच्छी रिकवरी हुई और दिन के आखिरी में यह 0.44 फीसदी की गिरावट के साथ 194 रुपये पर बंद हुआ। कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में सेबी के कार्रवाई की जानकारी दी और कहा कि बोर्ड सेबी के आदेश को अभी पढ़ रही है और कानूनी सलाह के बाद अगला कदम उठाया जाएगा।

Zee Entertainment से जुड़ा क्या है पूरा मामला

सेबी का कहना है कि जी एंटरटेनमेंट के शेयर वित्त वर्ष 2019 में 600 रुपये से गिरकर वित्त वर्ष 2023 में 200 रुपये पर आ गया जबकि कंपनी को मुनाफा हो रहा था। इससे यह संकेत मिलता है कि कंपनी में सब कुछ ठीक नहीं था। सेबी के मुताबिक इस दौरान प्रमोटर की हिस्सेदारी 41.62 फीसदी से घटकर 3.99 फीसदी पर आ गई। सेबी के मुताबिक चंद्रा और गोएनका ने अपने खुद के पूरे नियंत्रण वाली सहयोगी कंपनी के फायदे के लिए जी एंटरेटनमेंट और एस्सेल ग्रुप की अन्य लिस्टेड कंपनियों की संपत्तियों को अलग कर दिया।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें