Zee Ent Share Price: बाजार नियामक सेबी (SEBI) ने जी एंटरटेनमेंट (Zee Entertainment) के चेयरमैन सुभाष चंद्रा और सीईओ पुनीत गोएनका को किसी भी कंपनी में कोई भी अहम मैनेजेरियल पोजिशन्स लेने पर रोक दी है। दोनों पर यह कार्रवाई जी एंटरटेनमेंट के पैसों को कहीं और लगाने का दोषी पाया गया है। इसका झटका आज इसके शेयरों पर भी दिखा। इसके शेयर आज इंट्रा-डे में बीएसई पर 6 फीसदी से अधिक फिसलकर 182.60 रुपये पर आ गए। हालांकि भाव में अच्छी रिकवरी हुई और दिन के आखिरी में यह 0.44 फीसदी की गिरावट के साथ 194 रुपये पर बंद हुआ। कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में सेबी के कार्रवाई की जानकारी दी और कहा कि बोर्ड सेबी के आदेश को अभी पढ़ रही है और कानूनी सलाह के बाद अगला कदम उठाया जाएगा।