Zen Tech Shares: ड्रोन और अन्य डिफेंस इक्विपमेंट बनाने वाली जेन टेक की रेटिंग घरेलू ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने घटा दी है। हालांकि इसके बावजूद जेन टेक के शेयरों में आज खरीदारी का रुझान है और कमजोर मार्केट सेंटिमेंट में भी इसमें अच्छी तेजी है। आज बीएसई पर 0.93 फीसदी की तेजी के साथ 1902.05 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। शुरुआती कारोबारी में ही यह 5 फीसदी के अपर सर्किट 1978.65 रुपये पर पहुंच गया था। इंट्रा-डे में एक बार मुनाफावसूली के चलते यह रेड जोन में आया था और 3.17 फीसदी फिसलकर 1824.70 रुपये तक आ गया था।