Get App

Zen Tech Shares: मोतीलाल ओसवाल ने घटाई रेटिंग, फिर भी शेयर अपर सर्किट पर, क्यों?

Zen Tech Shares: घरेलू स्टॉक मार्केट में बिकवाली की आंधी और घरेलू ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल के रेटिंग घटाए जाने के बावजूद जेन टेक के शेयर आज उछल गए। इसके शेयरों की स्पीड आज इतनी तेज रही कि उछलकर यह अपर सर्किट पर पहुंच गया। जानिए कि रेटिंग में कटौती का भी इस पर असर क्यों नहीं हुआ?

Edited By: Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड May 20, 2025 पर 3:54 PM
Zen Tech Shares: मोतीलाल ओसवाल ने घटाई रेटिंग, फिर भी शेयर अपर सर्किट पर, क्यों?
मोतीलाल ओसवाल ने Zen Tech की रेटिंग को खरीदारी से घटाकर न्यूट्रल कर दी लेकिन टारगेट प्राइस ₹1600 से बढ़ाकर ₹1750 कर दिया है।

Zen Tech Shares: ड्रोन और अन्य डिफेंस इक्विपमेंट बनाने वाली जेन टेक की रेटिंग घरेलू ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने घटा दी है। हालांकि इसके बावजूद जेन टेक के शेयरों में आज खरीदारी का रुझान है और कमजोर मार्केट सेंटिमेंट में भी इसमें अच्छी तेजी है। आज बीएसई पर 0.93 फीसदी की तेजी के साथ 1902.05 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। शुरुआती कारोबारी में ही यह 5 फीसदी के अपर सर्किट 1978.65 रुपये पर पहुंच गया था। इंट्रा-डे में एक बार मुनाफावसूली के चलते यह रेड जोन में आया था और 3.17 फीसदी फिसलकर 1824.70 रुपये तक आ गया था।

रेटिंग घटाने के बावजूद Zen Tech में तेजी क्यों?

मोतीलाल ओसवाल ने जेन टेक की रेटिंग को खरीदारी से घटाकर न्यूट्रल कर दी लेकिन टारगेट प्राइस ₹1600 से बढ़ाकर ₹1750 कर दिया है। वहीं दूसरी तरफ इसे कवर करने वाले पांच एनालिस्ट्स में से चार ने अभी भी इसे खरीदारी की रेटिंग दी हुई है। इसके चलते ही शेयरों पर निवेशक टूट पड़े और यह अपर सर्किट पर पहुंच गए। इसके अलावा कुछ और वजहों से भी शेयरों को सपोर्ट मिला। मार्च तिमाही में इसके कारोबारी नतीजे धमाकेदार रहे। कंपनी के सीएमडी अशोक अतलुरी (Ashok Atluri) ने सीएनबीसी-टीवी18 से बातचीत में कहा कि इसके एंटी-ड्रोन सिस्टम का इस्तेमाल भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर में किया था। उन्हें अभी और ऑर्डर मिलने की उम्मीद जताई है लेकिन कब और कितना, इसे लेकर अभी कुछ कहा नहीं जा सकता है।

फिर आखिर मोतीलाल ओसवाल ने रेटिंग क्यों घटाई?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें