Zomato Share Price: ऑनलाइन फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म जोमैटो के शेयरों की उठा-पटक खत्म नहीं हो पा रही है। आज यह 7 फीसदी से अधिक टूटकर 50 रुपये के नीचे फिसल गया। अब धीरे-धीरे यह रिकॉर्ड निचले स्तर की तरफ लुढ़क रहा है। पिछले साल 27 जुलाई 2022 को इसके शेयर 40.55 रुपये के रिकॉर्ड निचले स्तर पर थे। आज यह बीएसई पर 8.25 फीसदी की गिरावट के साथ 47.80 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। हालांकि Zomato के शेयर आज इंट्रा-डे में इससे भी नीचे 44.35 रुपये के भाव तक फिसले थे। इसका फुल मार्केट कैप 40,877.34 करोड़ रुपये है।
