इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर (E2W) की बिक्री ने मई 2023 में पहली बार 1 लाख सेल्स का आंकड़ा पार किया था। लेकिन जून में इसकी बिक्री करीब 60 फीसदी गिरकर सिर्फ 42,124 यूनिट रह गई। वहान पोर्टल (Vahan Portal) पर मौजूद डेटा के मुताबिक, मई में कुल 1,05,348 यूनिट की बिक्री हुई थी। इस साल के पहले 6 महीनों में कुल 4,31,325 यूनिट बिके थे। जबकि 30 जून को खत्म महीने में सिर्फ 42,124 इलेक्ट्रिक व्हीकल ही बिक पाए थे। यह आंकड़ा 30 जून दोपहर 1.45 बजे तक का है।